Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019मोदी सरकार का फैसला: भ्रष्टाचार में नपे इनकम टैक्स के 12 बड़े अफसर

मोदी सरकार का फैसला: भ्रष्टाचार में नपे इनकम टैक्स के 12 बड़े अफसर

मोदी सरकार ने भ्रष्टाचर के आरोप में इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के 12 वरिष्ठ अधिकारियों को सर्विस से बर्खास्त कर दिया है

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
मोदी सरकार का फैसला: भ्रष्टाचार में नपे इनकम टैक्स के 12 बड़े अफसर
i
मोदी सरकार का फैसला: भ्रष्टाचार में नपे इनकम टैक्स के 12 बड़े अफसर
फोटो: पीटीआई

advertisement

मोदी सरकार ने भ्रष्टाचार और अनप्रोफेशनल रवैये के आरोप में इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के 12 वरिष्ठ अधिकारियों को सर्विस से बर्खास्त कर दिया है. इनमें कमिश्नर और ज्वाइंट कमिश्नर लेवल के अधिकारी भी शामिल हैं. सूत्रों ने ये जानकारी दी. इस लिस्ट में शामिल एक बर्खास्त ज्वाइंट कमिश्नर के खिलाफ स्वयंभू धर्मगुरु चंद्रास्वामी की मदद करने के आरोपी एक कारोबारी से जबरन वसूली की शिकायत है.

इन अधिकारियों पर लगे हैं अलग-अलग आरोप

सूत्रों ने बताया कि नोएडा में तैनात कमिश्नर (अपील) के पद का एक IRS अधिकारी भी है. उस पर कमिश्नर लेवल की दो महिला आईआरएस अधिकारियों के यौन उत्पीड़न का आरोप है.

एक दूसरे IRS अधिकारी ने अपने और अपने परिवार के सदस्यों के नाम पर 3.17 करोड़ रुपये की चल और अचल संपत्ति जुटाई थी. ये संपत्ति कथित तौर पर पद का गलत इस्तेमाल करके और भ्रष्ट और गैर - कानूनी तरीकों से हासिल की गई थी. इस अधिकारी को समय से पहले रिटायरमेंट लेने का निर्देश दिया गया है.

इनकम टैक्स के एक कमिश्नर के खिलाफ सीबीआई की एंटी-करप्शन ब्रांच ने आय से अधिक का मामला दर्ज किया था और उन्हें अक्टूबर 2009 में सेवा से निलंबित कर दिया था. उन्हें भी सरकार ने रिटायरमेंट लेने के लिए कहा है.

एक अफसर जो भ्रष्टाचार और जबरन वसूली में लिप्त था और कई गलत आदेश पारित किए थे. इन आदेशों को बाद में अपीलीय प्राधिकरण ने पलट दिया था. उसे भी सर्विस से बर्खास्त किया गया है.

कमिश्नर लेवल के एक दूसरे अधिकारी पर मुखौटा कंपनी के मामले में एक कारोबारी को राहत देने के एवज में 50 50 लाख रुपये की रिश्वत मांगने का आरोप लगा था. इसके अलावा उसने पद का गलत इस्तेमाल करके चल / अचल संपत्ति इकट्ठा करने का आरोप लगा था. उसे भी जबरिया रिटायरमेंट दे दिया गया.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 10 Jun 2019,10:56 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT