advertisement
बीते जमाने के मशहूर बॉलीवुड एक्टर जितेन्द्र के खिलाफ यौन शोषण मामले में FIR दर्ज कराई गई है. हिमाचल के शिमला में दर्ज इस FIR में पीड़िता ने बताया है कि ये जनवरी, 1971 की घटना है, उस वक्त पीड़िता की उम्र 18 साल थी वहीं जितेंद्र 28 साल के थे.
इससे पहले फरवरी में भी शिकायत दर्ज कराई गई थी, पीड़ित महिला जितेंद्र की रिश्तेदार हैं. आरोप लगाने वाली महिला जितेंद्र की रिश्तेदार हैं, शिकायत दर्ज कराते वक्त उनका कहना था कि जितेंद्र उनको फिल्म की शूटिंग दिखाने ले गए थे. कथित तौर पर होटल में जितेंद्र ने नशे की हालत में पीड़िता के साथ यौन दुर्व्यवहार किया. हालांकि, जितेंद्र के वकील सभी आरोपों को मनगढ़ंत बता चुके हैं.
बता दें कि जितेन्द्र मशहूर बॉलीवुड अभिनेता रहे हैं. फिलहाल वो बालाजी टेलीफिल्म्स, बालाजी मोशन पिक्चर्स और एएलटी एंटरटेनमेंट के चेयरमैन भी हैं. उन्होंने संजोग, औलाद, मजाल, जस्टिस चौधरी, मवाली (1983), हिम्मतवाला (1983), जानी दुश्मन (1979) और तोहफा (1984) जैसी कई हिट फिल्में की हैं. वो एक्टर तुषार कपूर और निर्देशक-निर्माता एकता कपूर के पिता हैं जो बालाजी टेलीफिल्म्स चलाती हैं. जितेंद्र ने शोभा कपूर से शादी की थी.
(लड़कियों, वो कौन सी चीज है जो तुम्हें हंसाती है? क्या तुम लड़कियों को लेकर हो रहे भेदभाव पर हंसती हो, पुरुषों के दबदबे वाले समाज पर, महिलाओं को लेकर हो रहे खराब व्यवहार पर या वही घिसी-पिटी 'संस्कारी' सोच पर. इस महिला दिवस पर जुड़िए क्विंट के 'अब नारी हंसेगी' कैंपेन से. खाइए, पीजिए, खिलखिलाइए, मुस्कुराइए, कुल मिलाकर खूब मौज करिए और ऐसी ही हंसती हुई तस्वीरें हमें भेज दीजिए buriladki@thequint.com पर.)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)