Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019स्‍कूपवूप के को-फाउंडर सुपर्ण पांडेय पर सेक्सुअल हैरेसमेंट का आरोप

स्‍कूपवूप के को-फाउंडर सुपर्ण पांडेय पर सेक्सुअल हैरेसमेंट का आरोप

महिला के शिकायत करने के बावजूद कंपनी ने इस मामले पर कोई एक्शन नहीं लिया.

कौशिकी कश्यप
भारत
Published:


 सेक्सुअल हैरेसमेंट के आरोपों में स्कूपव्हूप के फाउंडर सुपर्ण पांडेय भी घिर गए हैं. (फोटो: Facebook)
i
सेक्सुअल हैरेसमेंट के आरोपों में स्कूपव्हूप के फाउंडर सुपर्ण पांडेय भी घिर गए हैं. (फोटो: Facebook)
null

advertisement

बड़े-बड़े संस्थानों में सेक्सुअल हैरेसमेंट के मामले निकलकर सामने आ रहे हैं. हाल ही में TVF के फाउंडर अरुणाभ कुमार पर ऐसे आरोप लगे थे. अब स्‍कूपवूप के फाउंडर सुपर्ण पांडेय भी सेक्सुअल हैरेसमेंट के आरोपों में घिर गए हैं. ये आरोप स्‍कूपवूप मीडिया प्राइवेट लिमिटेड के एक पूर्व महिला अधिकारी ने लगाए हैं.

महिला ने दावा किया है कि उसने स्‍कूपवूप में लगभग दो सालों तक काम किया. उस दौरान उन्हें गंदे कमेंट्स का सामना करना पड़ा.

स्‍कूपवूप की तरफ से मामले पर रिएक्शन आया है. उनका कहना है कि इस मामले में पूर्ण और निष्पक्ष जांच करने के लिए वो पुलिस का पूरा सहयोग दे रहे हैं, ताकि मामला साफ हो सके.

क्‍या है आरोप?

महिला का कहना है कि साल 2015-17 में काम करने के दौरान उन्हें गंदे कमेंट्स का सामना करना पड़ा. पांडेय ने सबके सामने उन पर भद्दे कमेंट्स किए थे. जब कभी वो उनके पास गई, तो उनके बालों को छूने की कोशिश की. साथ ही ये भी दावा किया है कि कंपनी के आॅफिशियल जीमेल चैट पर एक अश्लील वीडियो भी भेजा था, जिसमें लिखा था कि "आप जीन्स ढीली करो".

एफआईआर दर्ज

पांडेय के खिलाफ दिल्ली के वसंत कुंज पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज की गई है. उनके खिलाफ धारा 354 ए (यौन उत्पीड़न), धारा 50 9 (महिला की गरिमा का अपमान) और धारा 506 (आपराधिक धमकी) के तहत मामला दर्ज किया गया है.

साथ ही स्‍कूपवूप के दूसरे संस्थापकों सात्विक मिश्रा और श्रीपर्णा टिकेकर को इस मामले में आरोपी का साथ देने, बढ़ावा देने और मामले को रफा-दफा करने की कोशिश करने का आरोपी बनाया गया है.

महिला के शिकायत करने के बावजूद कंपनी ने इस मामले पर कोई एक्शन नहीं लिया. तंग आकर महिला ने 28 मार्च को आरोपी के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई.

WhatsApp के जरिये द क्‍व‍िंट से जुड़ि‍ए. टाइप करें “JOIN” और 9910181818 पर भेजें

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT