advertisement
उत्तर प्रदेश पुलिस ने Scroll.in की एग्जीक्यूटिव एडिटर सुप्रिया शर्मा के खिलाफ FIR दर्ज की है. ये FIR एक रिपोर्ट में कथित रूप से तथ्यों को गलत तरह से पेश करने को लेकर हुई है. इस रिपोर्ट में सुप्रिया ने पीएम मोदी के गोद लिए वाराणसी के एक गांव में लॉकडाउन के प्रभावों को बताया था.
Scroll.in के मुताबिक, सुप्रिया शर्मा ने वाराणसी जिले में लॉकडाउन के प्रभाव पर एक सीरीज के दौरान माला का इंटरव्यू लिया था.
इंटरव्यू में माला ने कथित रूप से Scroll.in से कहा कि वो एक घरेलू कामगार हैं और उन्हें लॉकडाउन के दौरान खाने की दिक्कत का सामना करना पड़ा क्योंकि उनके पास राशन कार्ड नहीं है.
हालांकि अपनी शिकायत में माला ने कहा कि वो घरेलू कामगार नहीं हैं, बल्कि उन्होंने 'आउटसोर्सिंग' के जरिए वाराणसी शहर में सैनिटेशन वर्कर के तौर पर काम किया है.
FIR में माला ने कहा, "ये कहकर कि मैं और मेरे बच्चे भूखे रहे, सुप्रिया शर्मा ने मेरी गरीबी और जाति का मजाक बनाया. इसने मुझे मनोवैज्ञानिक रूप से प्रभावित किया और सामाजिक रूप से बदनामी मिली है."
इस मामले में सेक्शन 501 (मानहानिकारक मामला), सेक्शन 269 (लापरवाह हरकत जिससे संक्रामक बीमारी फैलने की संभावना हो) और शेड्यूल्ड कास्ट और शेड्यूल्ड ट्राइब (प्रिवेंशन ऑफ एट्रोसिटीज) एक्ट 1989 के संबंधित सेक्शन के तहत केस दर्ज हुआ है.
पुलिस ने FIR में Scroll.in के एडिटर-इन-चीफ को भी नामित किया है.
Scroll.in ने एक बयान जारी कर कहा कि किसी भी तथ्य को गलत तरह से पेश नहीं किया गया है और वो अपनी रिपोर्ट के साथ खड़े हैं.
इससे पहले वरिष्ठ पत्रकार विनोद दुआ के खिलाफ बीजेपी नेता की शिकायत पर FIR दर्ज हुई थी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)