advertisement
अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सीटि के पूर्व छात्र शरजील उस्मानी के खिलाफ पुणे में एफआईआर दर्ज की गई है. उस्मानी पर आरोप है कि उन्होंने एल्गार परिषद के एक कार्यक्रम में अलग-अलग समूहों के बीच नफरत और दुश्मनी को बढ़ावा देने वाले कथित भाषण दिए हैं.
शरजील उस्मानी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 153 (ए) के तहत पुणे के स्वरगेट पुलिस स्टेशन में एक प्राथमिकी दर्ज की गई है. बता दें कि धारा 153 (ए) धर्म, जाति, जन्म स्थान, निवास, भाषा, आदि के आधार पर विभिन्न समूहों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देने से संबंधित है.
न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, शिकायतकर्ता प्रदीप गावड़े ने कहा है:
उस्मानी द्वारा हिंदू समाज को लेकर दिए गए बयान पर अब राजनीति शुरू हो गई है. बीजेपी इस मुद्दे को लेकर महाराष्ट्र की ठाकरे सरकार पर हमलावर है. महाराष्ट्र के पूर्व सीएम और बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस ने सीएम उद्धव ठाकरे को चिट्ठी लिखकर शरजील पर सख्त एक्शन लेने की मांग की.
पुणे में हुए एलगार परिषद के कार्यक्रम में शरजील उस्मानी ने कहा,
बता दें कि पुणे का एलगार परिषद दो साल पहले भी विवादों में रहा था. जिसके बाद पुणे पुलिस ने इस कार्यक्रम के आयोजन पर रोक लगा दी थी.
शरजील उस्मानी अलीगढ़ यूनिवर्सिटी के छात्र रह चुके हैं. उस्मानी चर्चा में तब आए जब उन्होंने अपने कई साथियों के साथ एंटी सीएए प्रदर्शनों में खुलकर हिस्सा लिया था. उन्होंने कई जगहों पर इसके खिलाफ प्रदर्शन की अगुवाई भी की. जिसे लेकर उत्तर प्रदेश पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार भी किया था. उन पर आरोप लगाया गया कि वो एएमयू कैंपस में हुई हिंसा में शामिल थे. करीब 3 महीने बाद कोर्ट ने उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)