advertisement
बिजनौर में नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में हुए प्रदर्शनों में मोहम्मद सुलेमान नाम के लड़के की हत्या के मामले में मुख्य आरोपी कांस्टेबल मोहित समेत 6 पुलिस वालों पर मुकदमा दर्ज हुआ है. इनमें स्टेशन हाउस मास्टर (एसएचओ) राजेश कुमार सोलंकी भी शामिल हैं. घटना नाहातौर की थी.
बता दें सुलेमान दिल्ली के पास नोएडा में रहकर यूपीएससी की तैयारी कर रहा था. वह वहां अपने मामा के यहां रहता था. सुलेमान का ग्रेजुएशन का आखिरी साल था. हाल ही में वह बुखार से पीड़ित हो गया था, जिसके बाद वह नाहातौर वापस आ गया था.
जिन पुलिस वालों पर मुकदमा दर्ज हुआ है, उनके नाम हैं- आउटपोस्ट इंचार्ज आशीष तोमर, एसएचओ राजेश कुमार सोलंकी, कांस्टेबल मोहित कुमार और तीन अन्य के नाम अज्ञात हैं. इन पर धारा 302 (हत्या), धारा 147 (दंगा), धारा 148 (घातक हथियारों के साथ दंगा) और धारा 149 के तहत मामला दर्ज किया गया है.
बता दें देशभर में नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ प्रदर्शन हो रहे हैं. दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, कोलकाता, हैदराबाद, भोपाल, इलाहाबाद समेत तमाम छोटे-बड़े शहरों में प्रदर्शन हुए हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)