Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019गोहत्या केस में यूथ कांग्रेस सदस्य सस्पेंड, राहुल ने की थी निंदा

गोहत्या केस में यूथ कांग्रेस सदस्य सस्पेंड, राहुल ने की थी निंदा

केरल में यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं पर सरेआम गाय काटने का आरोप लगा है

शादाब मोइज़ी
भारत
Updated:
(फोटो: twitter)
i
(फोटो: twitter)
null

advertisement

केरल में गाय काटने और बीफ पार्टी करने को लेकर कांग्रेस पार्टी बैकफुट पर नजर आ रही है. केरल में यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं पर सरेआम गाय काटने का आरोप लगा है, जिसके बाद पुलिस ने रविवार को यूथ कांग्रेस के कुछ कार्यकर्ताओं के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

बता दें कि केंद्र सरकार ने पशु बाजार में बूचड़खानों के लिए जानवरों को खरीदने और बेचने पर रोक लगा दी है. जिसके बाद केरल में इसका विरोध शुरू हो गया था. वध के लिए पशुओं की बिक्री पर केंद्र द्वारा रोक लगाए जाने के फैसले के विरोध में केरल में यूथ कांग्रेस ने सार्वजनिक रूप से एक बछड़े का कत्ल कर दिया.

कांग्रेस ने यूथ विंग के आरोपी कार्यकर्ताओं को किया सस्पेंड

केरल में गौवंश की हत्या के मामले पर राहुल की निंदा के बाद अब पार्टी ने आरोपियों के खिलाफ एक्शन भी लिया है. कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा है कि इस तरह के लोगों की कांग्रेस को जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा कि बछड़े का कत्ल करने के आरोपी यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को निलंबित कर दिया गया है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

क्या था मामला?

केरल बीजेपी के अध्यक्ष के राजशेखरन ने इस घटना का वीडियो ट्विटर पर पोस्ट किया और कहा कि यह ‘‘क्रूरता का चरम'' है. उन्होंने कहा कि कोई भी आम इंसान इस तरह का काम नहीं कर सकता है.

राजशेखरन ने जिस वीडियो को शेयर किया है उसमें कुछ लोग पीएम मोदी के खिलाफ नारे लगाते नजर आ रहे हैं, साथ ही यूथ कांग्रेस जिंदाबाद और गाय के बछड़े को कत्ल करते नजारा आ रहे हैं.

बीजेपी को कांग्रेस पर निशाना साधने का मिला मौका

राजशेखरन के ट्वीट के बाद बीजेपी के नेताओं ने कांग्रेस को घेरना शुरू कर दिया है. दिल्ली बीजेपी प्रवक्ता तेजिंदर पाल सिंह बग्गा ने भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं की ट्विटर पर कुछ तस्वीरें और वीडियो पोस्ट की थीं.

यह सिर्फ गाय काटने का ही मुद्दा नहीं बल्कि 100 करोड़ हिन्दुओं की भावनाओं को चुनौती देना है. कांग्रेस ने 100 करोड़ हिन्दुओं की भावनाओं को भड़काने का काम किया है.
<b> तेजिंदर पाल सिंह बग्गा, दिल्ली बीजेपी प्रवक्ता</b>

केरल में कांग्रेस के नेतृत्व वाली यूपीए की सरकार है और केरल के मुख्यमंत्री पिनारई विजयन ने पहले ही साफ कर दिया था कि पशुओं की बिक्री पर रोक को लेकर जारी किसी भी नोटिफिकेशन को वो नहीं मानेंगे

राहुल गांधी को देनी पड़ी सफाई

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने केरल में सार्वजनिक तौर पर कथित यूथ कांग्रेस सदस्यों द्वारा बछड़ा काटे जाने की निंदा की है. राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा, "कल केरल में जो भी हुआ वह विचारहीन और क्रूर था. यह मेरे और कांग्रेस पार्टी दोनों के लिए ही अस्वीकार्य है. मैं इस घटना की कड़ी निंदा करता हूं.''

कांग्रेस ने मामले से पल्ला झाड़ा

असहज स्थिति का सामना कर रही कांग्रेस ने इस मामले से पल्ला झाड़ते हुए इस मामले पर दुःख जताया है. कांग्रेस प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने दिल्ली में संवाददाताओं से कहा,

यदि किसी ने कानून का उल्लंघन किया है तो उससे कानून के अनुसार ही निबटा जाना चाहिए. कांग्रेस ने कभी कानून का उल्लंघन करने वाले का समर्थन नहीं किया है. हालांकि पहले यह प्रमाणित करने की आवश्यकता है कि जिसका वीडियो चलाया जा रहा है, उसका संबंध कांग्रेस से है भी या नहीं.’

विवाद के बीच पुलिस ने यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ता रिजिल मुकुलटी और उसके सहयोगियों के खिलाफ कन्नूर में खुलेआम बछड़ा काटने को लेकर मामला दर्ज किया है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 29 May 2017,09:39 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT