Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019BJP नेता की शिकायत पर पत्रकार विनोद दुआ के खिलाफ FIR दर्ज

BJP नेता की शिकायत पर पत्रकार विनोद दुआ के खिलाफ FIR दर्ज

FIR 4 जून को दिल्ली के लक्ष्मी नगर पुलिस स्टेशन में दर्ज हुई है

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
FIR 4 जून को दिल्ली के लक्ष्मी नगर पुलिस स्टेशन में दर्ज हुई है
i
FIR 4 जून को दिल्ली के लक्ष्मी नगर पुलिस स्टेशन में दर्ज हुई है
(फोटो: YouTube Screengrab)

advertisement

दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने वरिष्ठ पत्रकार विनोद दुआ के खिलाफ FIR दर्ज की है. द वायर की रिपोर्ट के मुताबिक, दुआ के खिलाफ बीजेपी प्रवक्ता नवीन कुमार ने शिकायत की थी. नवीन ने विनोद दुआ पर YouTube चैनल HW News पर अपने शो के दौरान 'फेक न्यूज मार्केटिंग' का आरोप लगाया है.

FIR 4 जून को दिल्ली के लक्ष्मी नगर पुलिस स्टेशन में दर्ज हुई है. इसमें आरोप लगाया गया कि विनोद दुआ "सार्वजनिक उपद्रव फैलाने का अपराध कर रहे हैं, नुकसान, मानहानि करने वाला मेटेरियल प्रिंट कर रहे हैं, शांति बिगाड़ने के इरादे से जानबूझकर बेइज्जती, सार्वजानिक नुकसान करने वाले बयान दे रहे हैं और कई ऐसे अपराध हैं जो IPC और आईटी एक्ट के तहत दंडनीय है."

द वायर की रिपोर्ट कहती है कि बीजेपी प्रवक्ता ने एक एपिसोड का जिक्र किया है, जिसमें दुआ ने पूर्व कांग्रेस सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया को दिखाया गया है. कहा गया कि दुआ ने झूठी रिपोर्ट बनाई, जिसमें कंटेंट असली थी लेकिन उसे झूठे और खुद के बनाए सोर्स के साथ चलाया गया.

विनोद दुआ ने द वायर को बताया कि उन्हें FIR के बारे में बीजेपी प्रवक्ता का ट्वीट देखकर पता चला.

दुआ ने कहा, “शिकायत के बारे में दिल्ली पुलिस ने अभी मुझसे संपर्क नहीं किया है. एक बार पुलिस मुझसे संपर्क कर ले, उसके बाद मैं कुछ एक्शन लूंगा.” 

FIR में दुआ पर दिल्ली हिंसा, CAA प्रदर्शनों की भ्रामक रिपोर्टिंग, पीएम नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह समेत केंद्र सरकार को जिम्मेदार बताने के भी आरोप लगाए गए हैं. FIR में विनोद दुआ की व्यापम स्कैम पर टिप्पणी का भी जिक्र है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया

वरिष्ठ पत्रकार विनोद दुआ के खिलाफ FIR दर्ज होने के बाद सोशल मीडिया पर कई प्रतिक्रिया आई हैं. पूर्व पत्रकार ओम थानवी ने ट्वीट कर कहा कि पत्रकारों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है.

एमनेस्टी इंटरनेशनल के पूर्व एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर आकार पटेल ने भी दुआ के खिलाफ FIR पर प्रतिक्रिया दी है.

पूर्व पत्रकार आशुतोष ने कहा कि अजादी और प्रेस की आवाज दबाने की कोशिश है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT