advertisement
संभल से समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के सांसद शफीकुर्रहमान बर्क पर देशद्रोह की गंभीर धाराओं में FIR दर्ज हुई है. उन पर आरोप है कि एक वीडियो के माध्यम से उन्होंने कथित तौर पर तालिबान के समर्थन में बयान दिया है. उनके बयान का वीडियो वायरल हुआ. जिसके बाद बीजेपी नेता ने FIR दर्ज कराई. एफआईआर दर्ज करने वाले एसएचओ आरपी सिंह ने कहा कि वीडियो की जांच चल रही है.
दरअसल अफगानिस्तान में तालिबान पर कब्जे को लेकर संभल के सांसद का कथित बयान वाला वीडियो Social Media पर वायरल हुआ. जिसमें उन्होंने कहा, "जब हमारा देश अंग्रेजों के कब्जे में था, तब सारा हिंदुस्तान आजादी की लड़ाई लड़ा था. वह (अफगानिस्तान) भी अमेरिका के कब्जे में था, पहले रूस के कब्जे में था. वह (तालिबान) भी अपने देश को आजाद कराना चाहते हैं. ये तो उनका पर्सनल मामला है, इसमें हम क्या दखल देंगे. वह अपने देश को खुद चलाना चाहते हैं, अपने तौर पर चलाना चाहते हैं तो इसमें हम क्या दखल दे सकते हैं."
सांसद शफीकुर्रहमान बर्क के बयान पर बीजेपी के पश्चिमी उत्तर प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश सिंघल ने एक एफआईआर दर्ज कराई. राजेश सिंघल संभल से दो बार चुनाव लड़ चुके हैं, जिसमें उन्हें कभी जीत हासिल नहीं हुई. उनका मानना है कि एसपी सांसद ने तालिबान को डिफेंड करते हुए तालिबानियों की तुलना भारत की आजादी के लिए लड़े स्वतंत्रता संग्राम के सेनानियों से की है.
क्विंट द्वारा मामले के संबंध में थाना संभल के एसएचओ से बात की गई. जिसमें उन्होंने बताया कि,
संभल के एसपी चक्रेश मिश्रा ने कहा कि थाना संभल कोतवाली में कल देर रात संभल सांसद डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क व दो अन्य व्यक्ति फैजान चौधरी और मोहम्मद मुकीम के खिलाफ मामला दर्ज किया गया कि इनके द्वारा तालिबान के संबंध में भड़काऊ बयान दिए गए.
उन्होंने कहा कि राजेश सिंघल द्वारा लिखित तहरीर देकर यह बताया गया कि डॉ बर्क द्वारा एक मीडिया ब्रीफिंग में तालिबान की तुलना भारत के स्वतंत्रता सेनानियों से की गई तथा उसकी जीत पर खुशी मनाई गई.
पुलिस ने बताया कि, अन्य दो लोगों ने भी फेसबुक पर इसी तरह के बयान दिए हैं. उनके खिलाफ भी इसी एफआईआर में अभियोग पंजीकृत किया गया. समस्त साक्ष्य संकलन के साथ वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)