Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019लिंचिंग पर PM को लेटर लिखने पर FIR,अपर्णा सेन बोलीं-ये उत्पीड़न है

लिंचिंग पर PM को लेटर लिखने पर FIR,अपर्णा सेन बोलीं-ये उत्पीड़न है

लीचिंग के खिलाफ कुछ दिन पहले ही इन लोगों ने लिखी थी चिट्ठी

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
अपर्णा सेन और रामचंद्र गुहा
i
अपर्णा सेन और रामचंद्र गुहा
(फोटो: क्विंट)

advertisement

बिहार के मुजफ्फरपुर में पुलिस ने रामचंद्र गुहा, मणिरत्नम और अपर्णा सेन समेत 49 हस्तियों के खिलाफ FIR दर्ज की है. देश में बढ़ते मॉब लिंचिंग (भीड़ द्वारा पीट-पीटकर हत्या) पर चिंता जाहिर करते हुए इन लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक ओपन लेटर लिखा था. अब लेटर लिखने पर इन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

मामला दर्ज किए जाने पर फिल्म मेकर अपर्णा सेन और श्याम बेनेगल ने नाराजगी जताई है. क्विंट से बात करते हुए सेन ने कहा, "ये साफ तौर पर उत्पीड़न है, यह सिर्फ उत्पीड़न है और कुछ नहीं."

बता दें कि दो महीने पहले मुजफ्फरपुर के रहने वाले वकील सुधीर कुमार ओझा ने एक याचिका दायर की थी. इस याचिका पर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट सूर्यकांत तिवारी ने एक आदेश पारित किया है, जिसके बाद इन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

ओझा ने कहा, "सीजेएम ने मेरी याचिका को स्वीकार करते हुए 20 अगस्त को आदेश दिया था, जिसके बाद आज सदर पुलिस थाना में FIR दर्ज की गई."

अपर्णा सेन ने कहा- ‘धीरे-धीरे, हमारा लोकतांत्रिक हक छीना जा रहा है’

द क्विंट से बात करते हुए, अपर्णा सेन ने पीएम को लिखी चिट्ठी को राजद्रोह के रूप में देखने का कड़ा विरोध जताया.

“यह हास्यास्पद है, लेटर में राजद्रोह जैसा कुछ भी नहीं है. ये बहुत ही अजीब समय हैं. धीरे-धीरे, हमारा लोकतांत्रिक हक छीना जा रहा है. यह सिर्फ उत्पीड़न है और कुछ नहीं.”

क्यों कराया FIR?

वकील सुधीर कुमार ओझा का आरोप है,

इन हस्तियों ने देश और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की छवि को कथित तौर पर धूमिल किया है. और पीएम मोदी के प्रभावशाली प्रदर्शन को कमजोर किया” इसके अलावा “अलगाववादी प्रवृत्तियों का समर्थन” किया.

राजद्रोह का भी मामला

पुलिस ने कहा,

भारतीय दंड संहिता (IPC) की धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई, जिसमें राजद्रोह, सार्वजनिक उपद्रव से संबंधित, धार्मिक भावनाओं को आहत करना और शांति भंग करने के इरादे से अपमान करना शामिल है.

वकील ओझा सचिन, शाहरुख पर भी दर्ज करा चुके हैं केस

अपर्णा सेन ने बताया कि 49 लोगों पर FIR करने वाले ओझा पहले भी कई मशहूर हस्तियों के खिलाफ मामले दर्ज करा चुके हैं.

सुधीर ओझा - को (सेलिब्रिटीज के खिलाफ) केस दर्ज करने की आदत है. अब इसके बाद पटना हाई कोर्ट में जाएंगे और उम्मीद है कि इसे वहां खारिज कर दिया जाएगा. मुझे नहीं पता कि यह कौन कर रहा है, मुझे नहीं लगता कि सरकार इसके पीछे है. वे ऐसा कुछ करने के लिए पर्याप्त रूप से मूर्ख नहीं होंगे.

बता दें कि ओझा ने असल में पूर्व पीएम मनमोहन सिंह और सचिन तेंदुलकर (जब 2013 में क्रिकेटर को भारत रत्न से सम्मानित किया गया था), शाहरुख खान, सलमान खान, कैटरीना कैफ, अरविंद केजरीवाल, सहित कई मशहूर हस्तियों और राजनेताओं के खिलाफ कई मामले दर्ज करा चुके हैं. यहां तक कि अन्ना हजारे के खिलाफ भी.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

FIR पर श्यमा बेनेगल हुए हैरान

पीएम को ओपन लेटर लिखने वालों में से एक निर्देशक श्याम बेनेगल भी हैं. उन्होंने क्विंट से बात करते हुए हैरान थे कि इन बातों को भी देशद्रोही माना जा सकता है.

“मुझे नहीं पता कि क्या कहना है, मुझे समझने के लिए एफआईआर को देखना होगा कि वास्तव में क्या कहा गया है. किसी ने मुझे यह कहते हुए लेटर भेजा था कि यह प्रधानमंत्री को एक खुला पत्र है और हम इस पर आपका हस्ताक्षर चाहेंगे और ऐसा करना सही लगता है, क्योंकि मॉब लिंचिंग ऐसी चीज है, जिसे आप लोकतांत्रिक समाज में सही नहीं कह सकते. अगर इसे राजद्रोह माना जाने वाला है, तो मुझे नहीं पता कि परिभाषाएं बदल गई हैं.”

जाने-माने मलयालम फिल्ममेकर अदूर गोपालकृष्णन ने FIR पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इस देश में अजीब घटनाएं हो रही हैं.

‘हमारे देश में, हमने नाथूराम गोडसे के गांधीजी पर गोली चलाने की घटना को सेलिब्रेट करने के लिए एक महिला को गांधीजी के पुतले पर गोली चलाते हुए देखा है और किसी कोर्ट ने उसपर केस दर्ज नहीं किया. और वो शख्स अब सांसद है.’
अदूर गोपालकृष्णन, फिल्ममेकर

ओझा की याचिका के आधार पर FIR दर्ज करने के कोर्ट के आदेश पर सवाल उठाते हुए गोपालकृष्णन ने कहा, 'क्या कोई भी कोर्ट एक चिट्ठी लिखने के आधार पर इस तरह की याचिका को स्वीकार करेगा, जो देश में होने वाली घटनाओं के बारे में चिंता व्यक्त करने के लिए थी? और अगर ये खबर सच है कि कोर्ट ने इसे स्वीकार किया है, तो लीगल सिस्टम पर किसी को भी चिंता होगी.

राहुल गांधी ने जताया विरोध

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने वायनाड में मीडिया को संबोधित करते हुए कहा, “जो भी प्रधानमंत्री या सरकार के खिलाफ बोलता है उसे जेल में बंद कर दिया जाता है.”

बता दें कि श्याम बेनेगल, मणि रत्नम, अनुराग कश्यप, सौमित्र चटर्जी और शुभा मुद्गल समेत 49 मशहूर हस्तियों ने इसी साल जुलाई में प्रधानमंत्री को पत्र लिखा था. पत्र में सभी ने कहा था कि मुस्लिमों, दलितों और दूसरे अल्पसंख्यकों की मॉब लिंचिंग को तुरंत रोकने के लिए सरकार कड़े कदम उठाए. इसके साथ ही लिखा गया था कि असहमति के बगैर लोकतंत्र की कल्पना मुश्किल है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 04 Oct 2019,10:01 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT