advertisement
तमिलनाडु के विरुधुननगर जिले में एक पटाखा फैक्ट्री में आग लगने से 12 लोगों की मौत हो गई जबकि करीब 35 लोग घायल हो गए. न्यूज एजेंसी ANI की रिपोर्ट के अनुसार यह हादसा शुक्रवार 12 फरवरी को हुआ.
बताया जा रहा है कि वेम्बाकोट्टाई में स्थित इस फैक्ट्री में हादसे के वक्त करीब 100 लोग काम कर रहे थे. तभी ये दुखद हादसा हो गया.
प्रधानमंत्री कार्यालय ने इस दुर्घटना में मारे गए लोगों के लिए 2 लाख रुपए के मुआवजे की घोषणा की है. वहीं गंभीर रूप से घायल व्यक्तियों को 50 हजार रुपए दिए जाएंगे.
तमिलनाडु में हुए इस हादसे पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अफसोस जताया है. एक ट्वीट में राहुल गांधी ने संवेदनाएं प्रकट करते हुए लिखा कि “इस दुखद हादसे के पीड़ित लोगों के प्रति संवेदना प्रकट करता हूं, जो लोग अभी भी फंसे हुए हैं हमें उनके बारे में सोचना चाहिए. मैं राज्य सरकार से तत्काल राहत और बचाव कार्य मुहैय्या कराने की अपील करता हूं”
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)