AIIMS में लगी भीषण आग पर काबू पाया गया, कई रिपोर्ट खाक

दिल्ली के एम्स अस्पताल में लगी आग

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
(फोटोः IANS)
i
null
(फोटोः IANS)

advertisement

राजधानी दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आर्युविज्ञान (एम्स) अस्पताल के टीचिंग ब्लॉक में शनिवार शाम भीषण आग लग गई. शॉर्ट शर्किट की वजह से लगी आग से देखते ही देखते पूरे ब्लॉक में धुएं भर गया. एहतियात के तौर पर आग लगने वाले ब्लॉक से सटे इमरजेंसी वार्ड को खाली कराया गया. अधिकारियों ने बताया कि आग में कई सैंपल और मेडिकल जांच रिपोर्ट बर्बाद हो गए.

करीब पांच घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. आग बुझाने में दमकल की 45 गाड़ियां और एनडीआरएफ की दो टीमें कई घंटों तक जुटी रहीं. हालांकि, राहत की बात ये रही कि इस अग्निकांड में कोई जनहानि नहीं हुई है.

AIIMS Fire | बिल्डिंग की पहली और दूसरी मंजिल पर लगी आग

आग बुझाने के लिए मौके पर दमकल की 22 गाड़ियां मौजूद

दिल्ली के एम्स अस्पताल में पहली और दूसरी मंजिल पर लगी आग को बुझाने के लिए मौके पर दमकल की 22 गाड़ियां मौजूद हैं.

इमरजेंसी वार्ड के पास तक आग पहुंचने के बाद एहतियात के तौर पर एम्स की इमरजेंसी लैब को बंद कर दिया गया है.

आग बुझाने में लगीं दमकल की 34 गाड़ियां

लगभग एक घंटा बीतने के बाद भी आग पर काबू नहीं पाया जा सका है. आग बुझाने में दमकल की 34 गाड़ियां जुटी हुई हैं.

जानकारी के मुताबिक, आग इमरजेंसी वॉर्ड के पास पीसी ब्लॉक में सेकेंड फ्लोर पर लगी है. जिस ब्लॉक में आग लगी है उसे नॉन-पेसेंट ब्लॉक बताया जा रहा है.

सीएम केजरीवाल ने की शांति बनाए रखने की अपील

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एम्स अस्पताल में लगी आग पर ट्वीट किया है. केजरीवाल ने लिखा है, ‘एम्स अस्पताल में लगी आग पर जल्दी ही काबू पा लिया जाएगा. फायर सर्विस आग पर काबू पाने के भरसक प्रयास कर रही है. मैं लोगों से अपील करता हूं कि वे शांति बनाए रखें और दमकल कर्मियों को उनका काम करने दें.’

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

मरीजों को एबी वार्ड से किया गया शिफ्ट

न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, मरीजों को एबी वार्ड (ऑर्थोपैडिक यूनिट) से शिफ्ट किया जा रहा है.

एम्स में फिर भड़की आग, इमजरेंसी वार्ड से मरीजों को किया जा रहा शिफ्ट

एम्स के टीचिंग ब्लॉक में आज शाम करीब 5 बजे आग लग गई थी. एम्स फायर डिवीजन के साथ दिल्ली फायर सर्विसेज ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया था.

लेकिन कुछ की देर में आग दोबारा भड़क गई, जिसे बुझाने की कोशिशें की जा रही है. जानकारी के मुताबिक, अब तक इस हादसे में जानमाल का कोई नुकसान नहीं हुआ है.

एबी विंग से सटे वार्ड में भर्ती मरीजों को एहतियात के तौर पर अस्पताल के दूसरे वार्डों में शिफ्ट कर दिया गया है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन हालातों पर बारीकी से नजर रख रहे हैं.

एम्स में फिर भड़की आग, काबू पाने में जुटे दमकलकर्मी

आग पर पूरी तरह से काबू, अब कूलिंग ऑपरेशन जारी

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में लगी आग पर दिल्ली फायर सर्विस के डायरेक्टर विपिन केंतल ने बताया, ‘अब स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है. आग पर पूरी तरह से काबू पाया जा चुकाहै. कूलिंग ऑपरेशन चल रहा है, जो सुबह तक जारी रहेगा. स्थिति की निगरानी के लिए यहां स्टाफ मौजूद रहेगा. इस हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.’

कई मरीजों के नमून और मेडिकल रिपोर्ट खाक

एम्स के टीचिंग ब्लॉक में आग की वजह से कई मरीजों के नमूने और मेडिकल जांच रिपोर्ट बर्बाद हो गए. कुछ मरीजों को वक्‍त रहते बाहर निकाल लिया गया. हालांकि आग लगने की घटना में कोई घायल नहीं हुआ है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 17 Aug 2019,05:41 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT