Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019नोएडा में किरायेदारों से भरे मकान में लगी आग,12 झुलसे 

नोएडा में किरायेदारों से भरे मकान में लगी आग,12 झुलसे 

रास्ता संकरा होने के कारण दमकल गाड़ियों को राहत बचाव कार्य में परेशानी का सामना करना पड़ा.

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
मकान में 24 किरायेदार रहते थे 
i
मकान में 24 किरायेदार रहते थे 
प्रतीकात्मक फोटो 

advertisement

नोएडा के थाना फेस-3 क्षेत्र के बहलोलपुर गांव में रविवार रात एक मकान में आग लगने से 12 लोग झुलस गए, जिनमें तीन लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है. बहलोलपुर गांव की गीता कॉलोनी में एक मकान में शॉट सर्किट होने से आग लग गई. घायलों को नोएडा और दिल्ली के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है.

24 से ज्यादा परिवार किराये में रहते हैं

मुख्य दमकल अधिकारी अरुण कुमार सिंह ने बताया कि गांव में रहने वाले इंद्रपाल पुत्र शंकर का चार मंजिला मकान है, जिसमें 24 से ज्यादा परिवार किराए पर रहते हैं. रविवार रात साढ़े दस बजे के करीब शॉर्ट सर्किट होने से भूतल पर खड़ी मोटरसाइकिलों में आग लग गई. आग पहले दो मोटरसाइकिलों में लगी, फिर देखते ही देखते पूरा मकान आग की चपेट में आ लिया.

सिंह ने बताया कि आग की वजह से मकान में रहने वाले लोगों में भगदड़ मच गई. अपनी जान बचाने के लिए लोग सीढ़ियों से नीचे उतरने लगे और आग की चपेट में आ गए.

संकरे रास्ते से बचाव कार्य हुआ प्रभावित

अरुण कुमार सिंह ने बताया कि इस घटना में करीब दर्जनभर लोग झुलस गए हैं. घायलों को नोएडा के अलग-अलग निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. इस हादसे में पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिन्हें दिल्ली के सदर अस्पताल रेफर किया गया है.

दमकल अधिकारी ने बताया कि जहां पर आग लगी थी, वहां दमकल विभाग की गाड़ियों को पहुंचने में बहुत परेशानी हुई. रास्ता संकरा होने के कारण दमकल गाड़ियों को अंदर जाने में दिक्कत का सामना करना पड़ा, जिससे बचाव कार्य

काफी प्रभावित हुआ. पुलिस और स्थानीय लोगों ने आग बुझाने और घायलों को अस्पताल पहुंचाने मेंव दमकल अधिकारियों की मदद की.

इस घटना के चलते बहलोलपुर में काफी देर तक अफरा-तफरी का माहौल बना रहा. घायलों के परिजन उनकी कुशल क्षेम के लिए इधर से उधर बदहवासी की हालत में भागते रहे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT