advertisement
मुंबई फिल्म सिटी में गुरुवार को शाहरुख खान की फिल्म ‘‘जीरो'' के सेट पर आग लग गई. पुलिस ने बताया कि शाम के समय जब आग लगी तो शाहरुख सेट पर मौजूद थे लेकिन उन्हें कोई नुकसान नहीं पहुंचा है.
आग लगने की जानकारी होते ही फायर ब्रिगेड बुलाई गई. आग पर जल्द ही काबू पा लिया गया. बाद में शाहरुख फिल्म के सेट से निकल गए. पुलिस उपायुक्त विनय राठौड ने बताया कि किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.
अभी यह पता नहीं चला है कि आग किस वजह से लगी. पुलिस उपायुक्त ने बताया कि आग बिजली के तारों, बिजली से चलने वाले उपकरणों, लाइटों, शूटिंग सामान, रस्सियों और पर्दों तक ही सीमित रही.
उन्होंने बताया कि स्टूडियो से धुआं निकलते हुए देखा गया. चार इंजनों को घटनास्थल पर भेजा गया.
शाहरुख की फिल्म ‘जीरो’ 21 दिसंबर को रिलीज होनी है. फिल्म में शाहरुख खान एक बौने व्यक्ति का किरदार निभा रहे हैं जो नासा की एक वैज्ञानिक के प्यार में पड़ जाता है. 'जीरो' फिल्म की शूटिंग लगभग खत्म हो चुकी है, लेकिन कुछ गाने और छोटे-मोटे सीन्स के शूट अभी भी बचे हुए हैं, जिन्हें गोरेगांव स्थित फिल्म सिटी में भी शूट किया जा रहा है.
डायरेक्टर आनंद एल राय की फिल्म 'जीरो' में शाहरुख खान, अनुष्का शर्मा और कटरीना कैफ मुख्य किरदारों के रूप में नजर आएंगे. फिल्म में शाहरुख खान ने एक बौने का किरदार निभाया है, जिसका नाम बउआ है.
फिल्म में अभय देओल, तिग्मांशु धूलिया, जावेद जाफरी और आर माधवन भी हैं. फिल्म में सलमान खान, काजोल, दीपिका पादुकोण और रानी मुखर्जी कैमियो में दिखाई देंगे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)