advertisement
दिल्ली के कालिंदी कुंज मेट्रो स्टेशन के पास बने फर्नीचर मार्केट में भीषण आग लग गई. शुक्रवार सुबह किसी एक दुकान पर आग लगने की खबर मिली, जिसके बाद आग की लपटों ने पूरे फर्नीचर मार्केट को अपनी चपेट में ले लिया. आग की सूचना मिलते ही दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची. आग बुझाने का काम अब लगभग पूरा हो चुका है. लकड़ी का सामान होने से यहां आग काफी बढ़ गई, जिसे रोकने के लिए दमकल कर्मियों को मशक्कत करनी पड़ी.
कालिंदी कुंज के फर्नीचर मार्केट में लगी आग ने यहां मौजूद लाखों का सामान देखते-देखते खाक कर दिया. लोगों ने अपनी दुकानों को खुद अपने सामने जलते देखा. आग इतनी बढ़ चुकी थी कि इससे आधी से ज्यादा दुकानें खाक हो गईं. हालांकि इस घटना में किसी के भी हताहत होने की कोई खबर नहीं है. फिलहाल ये पता नहीं लग पाया है कि आग लगने का कारण क्या था. माना जा रहा है कि किसी दुकान में शॉर्ट सर्किट होने के बाद ये आग लगी.
दिल्ली मेट्रो की तरफ से फिलहाल पैसेंजरों को ब्लू लाइन लेने के लिए कहा गया है. हालांकि अब से कुछ ही देर बाद मेजेंटा लाइन की सर्विस एक बार फिर शुरू होने के आसार हैं. इस लाइन के बंद होने से बॉटेनिकल गार्डन मेट्रो स्टेशन से जनकपुरी जाने वाले पैसेंजर्स को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)