advertisement
दिल्ली में सोमवार देर रात एक बहुमंजिली इमारत में भीषण आग लग गई. फायर ब्रिगेड की करीब 40 गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया.
नेशनल म्यूजियम ऑफ नेचुरल हिस्ट्री की इमारत में आग करीब 1 बजे लगी. आग बुझाने की कोशिश करते हुए दमकल विभाग के 2 कर्मचारी जख्मी हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. आग से FICCI ऑडिटोरियम को भी नुकसान पहुंचा है.
आग लगने की वजह का अभी पता नहीं चल पाया है. फायर ब्रिगेड के एक अधिकारी ने जानकारी दी कि इमारत में आग बुझाने के लिए लगा सिस्टम खराब पड़ा था.
गौरतलब है कि गर्मी बढ़ने के साथ ही उत्तर भारत में आग लगने की घटनाएं अचानक बढ़ गई हैं. दिल्ली में रविवार शाम को नेताजी सुभाष प्लेस मेट्रो स्टेशन के निकट पर्ल्स बिजनेस पार्क की बिल्डिंग में आग लग गई. हालांकि इससे कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)