Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019लड़की कोर्ट में बोली-नहीं है ‘लव जिहाद’,लेकिन लड़के वाले निशाने पर

लड़की कोर्ट में बोली-नहीं है ‘लव जिहाद’,लेकिन लड़के वाले निशाने पर

बालिग लड़की ने कहा,“मर्जी से 23 साल के मुस्लिम युवक के साथ घर छोड़ा था, कोर्ट में शादी की थी और धर्मांतरण नहीं किया

शादाब मोइज़ी
भारत
Published:
धर्म परिवर्तन के आरोपों को लड़की ने नकारा
i
धर्म परिवर्तन के आरोपों को लड़की ने नकारा
(फोटो: क्विंट हिंदी)

advertisement

उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद के नागला मुल्ला गांव में कथित लव जिहाद के नाम पर तनाव की स्थित है. दरअसल, 19 साल की एक हिंदू लड़की और 23 साल का मुस्लिम लड़का अचानक घर से गायब हो गए, जिसके बाद पुलिस ने मुस्लिम लड़के के खिलाफ नए धर्म परिवर्तन कानून और किडनैपिंग के तहत मुकदमा दर्ज किया. पुलिस ने लड़की को ढूंढ निकाला और अदालत में पेश किया. हालांकि लड़की ने मजिस्ट्रेट के सामने धर्म परिवर्तन के आरोपों से इनकार कर दिया है.

लड़की ने अपने बयान में कहा कि उसने अपनी मर्जी से 23 साल के मुस्लिम युवक के साथ घर छोड़ा था, कोर्ट में शादी की थी और धर्मांतरण नहीं किया है. वहीं अदालत ने लड़की के गवाही के बाद उसे उसकी मर्जी से जाने की इजाजत दी है, लेकिन फिलहाल लड़की पुलिस की निगरानी में है.

लेकिन इन सबके बीच लड़की के गांव के पड़ोसी और कई लोगों ने लड़के के परिवार के सदस्यों को परेशान किया. हालांकि पुलिस के मुताबिक मामला खराब होने से पहले उन्होंने कार्रवाई की और दोनों गांवों में पुलिस तैनात कर दी गई है.

क्या है पूरा मामला?

ये मामला है फिरोजाबाद के नागला मुल्ला के रहने वाले एक मुस्लिम लड़के और जमालपुर इलाके की रहने वाली एक हिंदू लड़की के प्रेम और शादी का.

मटसैना थाना के एसओ विनय कुमार मिश्रा ने बताया कि लड़की और लड़का दोनों 22 दिसंबर को घर से चले गए थे, जिसके बाद लड़की के परिवार वालों ने लड़के के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी. पुलिस के मुताबिक लड़के के खिलाफ 26 दिसंबर को धर्मांतरण विरोधी कानून और अपहरण का मामला दर्ज किया गया था. जिसके बाद पुलिस ने उन्हें सर्विलेंस पर रखा और 4 जनवरी को लड़की को ढूंढ लिया गया, जबकि लड़के को पुलिस के आने की भनक मिल गई और वो भाग गया.

विनय कुमार मिश्रा ने बताया,

“लड़की ने कहा है कि वो घर से भागने से पहले कोर्ट मैरिज कर चुकी थी. उसके दावों के मुताबिक, उसने निकाह भी किया था. लेकिन हम उसके द्वारा उपलब्ध कराए गए दस्तावेजों का सत्यापन कर रहे हैं, क्योंकि उसका नाम जीनत लिखा है लेकिन वो दावा करती है कि उसने धर्म परिवर्तन नहीं किया है.... वह उन आरोपों से इनकार कर रही है कि उसे शादी के लिए मजबूर किया गया था या किसी दबाव का सामना करना पड़ा था.”

एसओ मिश्रा के मुताबिक लड़की ने बताया है कि वह पिछले तीन सालों से लड़के को जानती थी और वे एक दूसरे से प्यार करते हैं.

क्या ये धर्म परिवर्तन का मामला है?

जब क्विंट ने सर्किल अफसर, सदर से पूछा कि क्या इस केस में धर्म परिवर्तन का भी कोई मामला है? तो उन्होंने कहा कि नहीं धर्म परिवर्तन की कोई बात नहीं है, लड़की ने धर्म बदला ही नहीं है. दोनों ने कोर्ट में शादी की है.

गांव में हुई पंचायत, फिर तनाव

नागला मुल्ला के रहने वाले शादान हुसैन कहते हैं कि बुधवार को दोनों गांवों के जिम्मेदार लोगों ने इसी मामले पर पंचायत बुलाई थी, लड़की पक्ष लड़की को वापस ले जाना चाहता है, लेकिन लड़की फिलहाल पुलिस के पास है. शादान कहते हैं, “लड़का खुद ही गायब है. ऐसे में कोई भी फैसला नहीं हो सका पंचायत में. लेकिन पंचायत के कुछ देर बाद लड़के के परिवार के लोगों को जमालपुर के लोगों ने रास्ते में परेशान किया. नागला मुल्ला से बाहर निकलने के लिए जमालपुर के रास्ते से ही जाना होता है. जिस वजह से माहौल में तनाव है.”

वहीं सर्कल अधिकारी हीरालाल कनौजिया के मुताबिक लड़की पक्ष ने लड़के पक्ष पर कोई हमला नहीं किया है.

हालांकि गांव के रास्ते में तनाव या किसी तरह की बात न हो इसके लिए पुलिस को गांव के चौराहे पर तैनात कर दिया गया है.

“लड़के के वापस आने पर लड़की को उसके साथ जाने दिया जाएगा”

सदर के सर्कल अधिकारी हीरालाल कनौजिया ने क्विंट को बताया कि लड़का अभी नहीं मिला है, जब लड़का आ जाएगा तब लड़की को उसके हवाले कर दिया जाएगा. उन्होंने कहा, “लड़की पुलिस के पास सुरक्षित है. जहां वो जाना चाहती है वो जा सकती है, अगर पति के साथ जाना है तो उसे बुलाए और उसके साथ जाए. लड़की ने कोर्ट में कहा है कि वो लड़के के साथ ही जाएगी. कोर्ट का मामला है और लड़की बालिग है, इसमें हम और आप क्या कर सकते हैं."

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT