Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019कड़ी सुरक्षा के बीच अमरनाथ यात्रियों का पहला जत्था रवाना 

कड़ी सुरक्षा के बीच अमरनाथ यात्रियों का पहला जत्था रवाना 

श्रद्धालुओं का जत्था जम्मू बेस कैंप से यात्रा के लिए आगे बढ़ा है

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
श्रद्धालुओं का जत्था जम्मू बेस कैंप से यात्रा के लिए आगे बढ़ा है
i
श्रद्धालुओं का जत्था जम्मू बेस कैंप से यात्रा के लिए आगे बढ़ा है
(फोटो: PTI)

advertisement

अमरनाथ यात्रियों का पहला जत्था कड़ी सुरक्षा के बीच 30 जून की सुबह यात्रा के लिए रवाना हो गया. यह जत्था जम्मू बेस कैंप से यात्रा के लिए आगे बढ़ा है. जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल के सलाहकार केके शर्मा ने इस जत्थे को झंडी दिखाकर रवाना किया.

जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल के सलाहकार केके शर्मा ने जत्थे को झंडी दिखाकर रवाना किया(फोटो: PTI)
अमरनाथ यात्रा 15 अगस्त तक चलेगी. यह अनंतनाग जिले के 36 किलोमीटर लंबे पारंपरिक पहलगाम मार्ग और गांदेरबल जिल के 14 किलोमीटर लंबे बालटाल मार्ग से होती है.

29 जून को जम्मू-कश्मीर पुलिस और सीआरपीएफ के अधिकारियों ने बालटाल और पहलगाम मार्गों पर सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की. पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया, ''जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह ने इन अहम पड़ावों पर किए गए सुरक्षा इंतजामों का जायजा लेने के लिए बालटाल, मणिगाम और मध्य कश्मीर के गांदरबल जिले के डूमल आधार शिविर का दौरा किया.''

इसके अलावा संबंधित अधिकारियों ने बताया, ''अब तक देशभर से करीब डेढ़ लाख श्रद्धालुओं ने 46 दिन चलने वाली यात्रा के लिए पंजीकरण कराया है.'' यात्रा को लेकर जम्मू के पुलिस महानिरीक्षक एमके सिन्हा ने बताया कि खतरे की आशंका के मद्देनजर यात्रा मार्ग पर लखनपुर (जम्मू-कश्मीर के लिए प्रवेश द्वार) से लेकर आधार शिविरों, आश्रय केंद्रों, ठहराव स्थानों और सामुदायिक किचन स्थानों पर पर्याप्त सुरक्षा प्रबंध किए गए हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 30 Jun 2019,07:53 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT