advertisement
पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के ‘दुर्गा’ उपनाम पर काफी सालों तक बहस चलने के बाद अब उनकी बहू और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को ‘शेरनी’ की उपाधि दी गई है. सिंधिया राजघराने से आने वाले सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अगस्ता-वेस्टलैंड घोटाले में सोनिया गांधी को शेरनी की उपाधि दे डाली है.
कांग्रेस सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने शुक्रवार को लोकसभा में रक्षामंत्री मनोहर पार्रिकर से वाद-विवाद करते हुए कहा कि सोनिया गांधी शेरनी हैं, इसलिए बीजेपी उनसे डरती है.
सिंधिया ने सौदे के बिचौलिए क्रिश्चियन मिशेल का भी संदर्भ देते हुए कहा, “मैंने अपने जीवन में किसी भी गांधी से कभी मुलाकात नहीं की. मुझे इससे संबंधित न कोई संदेश, न कोई पत्र और न ही कोई संदर्भ याद है. मैं इस बात को लेकर आश्वस्त हूं कि गांधी को कोई पैसा नहीं दिया गया.”
इसके बाद उन्होंने मिलान कोर्ट के फैसले का हवाला देते हुए कहा, “हमारे पास सोनिया गांधी के खिलाफ कोई सबूत नहीं हैं. केवल इस एक बात का जिक्र है कि वीवीआईपी हेलिकॉप्टरों में यात्रा करने वालों में एक वीवीआईपी सोनिया गांधी भी होंगी.”
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)