‘पहले इंदिरा थीं दुर्गा, अब सोनिया बनीं शेरनी’

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा - मिलान कोर्ट के पास भी सोनिया गांधी के खिलाफ कोई सबूत नहीं है.

द क्विंट
भारत
Updated:
पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी (बाएं) और कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी (दाएं) (फोटो: TheQuint)
i
पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी (बाएं) और कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी (दाएं) (फोटो: TheQuint)
null

advertisement

पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के ‘दुर्गा’ उपनाम पर काफी सालों तक बहस चलने के बाद अब उनकी बहू और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को ‘शेरनी’ की उपाधि दी गई है. सिंधिया राजघराने से आने वाले सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अगस्ता-वेस्टलैंड घोटाले में सोनिया गांधी को शेरनी की उपाधि दे डाली है.

‘सोनिया से डरती है बीजेपी’

कांग्रेस सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने शुक्रवार को लोकसभा में रक्षामंत्री मनोहर पार्रिकर से वाद-विवाद करते हुए कहा कि सोनिया गांधी शेरनी हैं, इसलिए बीजेपी उनसे डरती है.

सोनिया गांधी एक शेरनी हैं, जिनसे बीजेपी को डर लगता है. हुलेट ने लिखा है कि सोनिया गांधी और उनके सलाहकार ऐसे लोग हैं, जिनका उच्चायुक्त को सम्मान करना चाहिए. क्या यह सरकार इस बात का अर्थ समझा सकती है कि विभिन्न देशों के उच्चायुक्त व राजनयिक प्रमुख भ्रष्टाचार के मामलों में हमारे नेताओं से मिलना चाहेंगे?
<b>कांग्रेस सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया</b>
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

कहीं नहीं है सोनिया गांधी का नाम

बिना हस्ताक्षर वाले अप्रामाणिक कागज के टुकड़ों के अलावा, गांधी का नाम किसी भी ठोस दस्तावेज में कहीं नहीं है.
<b>कांग्रेस सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया</b>

सिंधिया ने सौदे के बिचौलिए क्रिश्चियन मिशेल का भी संदर्भ देते हुए कहा, “मैंने अपने जीवन में किसी भी गांधी से कभी मुलाकात नहीं की. मुझे इससे संबंधित न कोई संदेश, न कोई पत्र और न ही कोई संदर्भ याद है. मैं इस बात को लेकर आश्वस्त हूं कि गांधी को कोई पैसा नहीं दिया गया.”

मिलान कोर्ट के पास भी सोनिया गांधी के खिलाफ सबूत नहीं

इसके बाद उन्होंने मिलान कोर्ट के फैसले का हवाला देते हुए कहा, “हमारे पास सोनिया गांधी के खिलाफ कोई सबूत नहीं हैं. केवल इस एक बात का जिक्र है कि वीवीआईपी हेलि‍कॉप्टरों में यात्रा करने वालों में एक वीवीआईपी सोनिया गांधी भी होंगी.”

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 06 May 2016,08:33 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT