Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019सावन का पहला सोमवार आज, सीएम योगी ने गोरखपुर में की पूजा

सावन का पहला सोमवार आज, सीएम योगी ने गोरखपुर में की पूजा

उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में भी सावन के पहले सोमवार के  दिन खास पूजा की गई.

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
सावन का पहला सोमवार आज
i
सावन का पहला सोमवार आज
(फोटोः PTI)

advertisement

आज सावन का पहला सोमवार है, सुबह से ही लोग मंदिरों में दर्शन के लिए पहुंच रहे है. कोरोना वायरस के डर के बीच मंदिरोंं में पहले की अपेक्षा लोग कम ही दिख रहे हैं. उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी गोरखपुर के मानसरोवर मंदिर में भगवान शिव की पूजा करते नजर आए. सीएम ने भगवान शिव का जलाभिषेक किया.

उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में भी सावन के पहले सोमवार के  दिन खास पूजा की गई. हालांकि मंदिर में लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए नजर आए. पुजारी भी चेहरे पर मास्क लगाए नजर आए. सावन के पहले सोमवार को भस्म आरती की गई.

दिल्ली के चांदनी चौक में भी लोग मंदिर में पूजा करते नजर आए.

वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर में भी सुबह से ही भक्त पूजा के लिए पहुंचे.

मेरठ के औघड़नाथ मंदिर में सावन के पहले सोमवार को श्रद्धालु मंदिर के बाहर से ही पूजा करते दिखे.

सावन के पहले सोमवार को श्रद्धालुओं ने गंगा नदी में स्नान किया.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

सावन में इस बार 4 नहीं 5 सोमवार हैं


सावन के महीने में इस बार 5 सोमवार पड़ रहे हैं. पहला 6 जुलाई, दूसरा 13 जुलाई, तीसरा, 20 जुलाई, चौथा 27 जुलाई और पांचवा सोमवार 3 अगस्त को पड़ रहा है. मान्यता है कि सावन के महीने में भगवान शंकर की पूजा करने से मनोकामना पूरी होती है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 06 Jul 2020,07:55 AM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT