advertisement
आज सावन का पहला सोमवार है, सुबह से ही लोग मंदिरों में दर्शन के लिए पहुंच रहे है. कोरोना वायरस के डर के बीच मंदिरोंं में पहले की अपेक्षा लोग कम ही दिख रहे हैं. उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी गोरखपुर के मानसरोवर मंदिर में भगवान शिव की पूजा करते नजर आए. सीएम ने भगवान शिव का जलाभिषेक किया.
दिल्ली के चांदनी चौक में भी लोग मंदिर में पूजा करते नजर आए.
वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर में भी सुबह से ही भक्त पूजा के लिए पहुंचे.
मेरठ के औघड़नाथ मंदिर में सावन के पहले सोमवार को श्रद्धालु मंदिर के बाहर से ही पूजा करते दिखे.
सावन के पहले सोमवार को श्रद्धालुओं ने गंगा नदी में स्नान किया.
सावन के महीने में इस बार 5 सोमवार पड़ रहे हैं. पहला 6 जुलाई, दूसरा 13 जुलाई, तीसरा, 20 जुलाई, चौथा 27 जुलाई और पांचवा सोमवार 3 अगस्त को पड़ रहा है. मान्यता है कि सावन के महीने में भगवान शंकर की पूजा करने से मनोकामना पूरी होती है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)