Home News India भारत में बलात्कार के लिए जिम्मेदार 5 विचित्र कारण
भारत में बलात्कार के लिए जिम्मेदार 5 विचित्र कारण
चाउमीन और स्मार्टफोन में क्या समानता है? दोनों ही चीजों के इस्तेमाल से बलात्कार को बढ़ावा मिलता है. पूरी लिस्ट पढ़ें
आकिब रजा खान
भारत
Updated:
i
भारत में बलात्कार के लिए अक्सर स्मार्टफोन, जींस और नूडल्स जैसी चीजों को जिम्मेदार ठहराया जाता है. (डिजाइन: आकिब रजा खान/द क्विंट)
null
✕
advertisement
तुम्हें जींस नहीं पहननी चाहिए, उसे पहनना सुरक्षित नहीं. टीवी से तो लोग बलात्कार करना सीखते हैं, और नूडल्स? उन्हें खाने से तो दो मिनट के अंदर ही आपके अंदर कामुकता बढ़ने लगती है.
यह सब सुनने में कितना भी बकवास लगे, पर ये ऊंचे रसूख वाले नेताओं का बांटा अमूल्य ज्ञान है.
इन ज्ञान बांटने वाले महापुरुषों ने बलात्कार जैसे अमानवीय काम के लिए बलात्कारी को छोड़ कर बाकी हर चीज को जिम्मेदार ठहराया है. यहां तक कि पीड़ित को खुद ही उसके साथ हुई घटना के लिए जिम्मेदार बता दिया है.
यहां उन 5 चीजों की लिस्ट है जो बलात्कार को बढ़ावा देती हैं.
“हमें अपनी लड़कियों को जींस पहनने से रोकना चाहिए,” दहिया खाप पंचायत, हरयाणा
“ढाई साल की बच्चियों का भी रेप हो रहा है, क्यों? स्मार्ट फोन की वजह से. अब तो गांव के लोग भी इन चीजों को डाउनलोड कर सकते हैं,” आज़म खान, नेता समाजवादी पार्टी
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
“जब तक एक महिला खुद न कहे, कोई उसे छू भी नहीं सकता. आइटम नंबरों की वजह से देश का माहौल बिगड़ रहा है,” बाबूलाल गौर, गृह मंत्री, मध्य प्रदेश
“चाउमीन खाने से हार्मोनों का संतुलन बिगड़ जाता है, और लोग इन (यौन संबंधी) कामों में फंस जाते हैं,” जितेंदर चतर, खाप नेता, हरयाणा
“जो लोग मांसाहारी खाना ज्यादा खाते हैं वे ही बलात्कार जैसे काम ज्यादा करते हैं,” विनय बिहारी, राज्य मंत्री, बिहार
दिसंबर 16 को उस निर्भया गैंगरेप की तीसरी बरसी है जिसने पूरे देश को हिला कर रख दिया था. द क्विंट #NoMoreNirbhaya अभियान चला रही है जो महिलाओं को बेहिचक अपनी बात रखने के लिए प्रोत्साहित करता है. नीचे कमेंट कर इस अभियान में हमारे साथ जुड़ें.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)