advertisement
उत्तरी कश्मीर के केरन सेक्टर में एलओसी के पार से घुसपैठ कर आए एक आतंकवादी समूह और सुरक्षाबलों के बीच भीषण मुठभेड़ हुई जिसमें सेना के पांच जवान शहीद हो गए. मुठभेड़ में पांच आतंकवादी भी मारे गए हैं.
श्रीनगर में एक रक्षा प्रवक्ता ने पहले कहा था कि सेना के तीन जवान केरन क्षेत्र में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में शहीद हुए हैं. यह क्षेत्र कुपवाड़ा जिले में आता है. हालांकि, बाद में अधिकारियों ने बताया कि मुठभेड़ में पांच सैनिक शहीद हो गए हैं. तीन और चार अप्रैल की दरम्यानी रात से चल रहे इस ऑपरेशन में पांच आतंकवादी भी मारे गए.
उन्होंने बताया कि समझा जाता है कि आतंकवादियों ने शमसबरी रेंज से भारतीय क्षेत्र में घुसे और सेक्टर के पोसवाल इलाके में 'गुर्जर ढोक' (खानाबदोशों का अस्थायी आश्रय) में छिपे थे.
वहीं जम्मू कश्मीर में शनिवार को कोविड-19 के 17 नए मामले सामने आए। इनमें जम्मू क्षेत्र से तीन नए मामले सामने आए. इसके साथ ही जम्मू कश्मीर में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 92 हो गई. दो मरीजों की मौत हो गई जबकि तीन अन्य स्वस्थ हो गए.
इनपुट:भाषा
यह भी पढ़ें: कोरोना वायरस : कश्मीर घाटी में पाबंदियां सख्त की गईं
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)