advertisement
मुंबई में लगातार बारिश होने से बेहद खराब हालात बन चुके हैं. शहर के कई इलाकों में पानी भर गया है और बाढ़ के हालात बने हुए हैं. मौसम विभाग के मुताबिक इस बुधवार तक करीब 200 मिमी बारिश होने की संभावना है. अगले 48 घंटों में जोरदार बारिश होगी.
इस बीच प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस से हुए हालत के बारे में बात की है. पीएम ने केंद्र की ओर से हर संभव मदद का वादा किया है. मोदी ने ट्वीट में कहा-
उन्होंने कहा कि केंद्र महाराष्ट्र सरकार की हर संभव मदद देने का आश्वासन देता है. प्रधानमंत्री ने मुम्बई और उससे लगे इलाकों के लोगों से सुरक्षित रहने और भारी बारिश के मद्देनजर जरुरी सावधानी बरतने की अपील की है.
भारतीय मौसम विभाग (IMD) के मुतबिक मुंबई समेत महाराष्ट्र के कई इलाकों में अगले 24 से 48 घंटों में भारी बारिश होने की संभावना है. एयरपोर्ट्स समेत कई सरकारी संस्थानों को चेतावनी दे दी गई है. IMD ने कहा है कि इस दौरान 250 मिलीमीटर तक बारिश हो सकती है.
IMD पुणे में जलवायु निगरानी और विश्लेषण के प्रमुख ए के श्रीवास्तव ने बताया कि कल तक, हमें भारी बारिश होने का अनुमान था लेकिन सेटेलाइट तस्वीरों और उनके पैटर्न के आधार पर हम बहुत भारी बारिश होने का अनुमान लगा रहे हैं. उन्होंने बताया कि 'कम दबाव ' का क्षेत्र बनने के कारण मुंबई क्षेत्र में अगले 24 से 48 घंटों के बीच भारी बारिश होने का अनुमान है.
गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि महाराष्ट्र सरकार को केंद्र की तरफ से हर तरह की मदद का भरोसा दिया गया है. NDRF की टीमें राहत और बचाव के लिए पहले ही पहुंच चुकी हैं.
मुंबई के छत्रपति शिवाजी एयरपोर्ट पर बारिश की वजह से ‘कम विसिबेलिटी’ है. इसकी वजह से एयरपोर्ट पर काम ठीक से हो नहीं पा रहा है और रिपोर्ट्स के मुताबिक कुछ विमान देरी से उड़ान भरेंगे.
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मुंबई के लोगों को इस भयंकर बारिश में ट्रैफिक पुलिस की एडवायजरी को फॉलो करने के लिए कहा है, साथ ही उन्होंने कहा है कि अगर आम लोग किसी भी मुसीबत में फंसते हैं तो वो मुंबई पुलिस को ट्वीट कर सकते हैं या फिर कॉल कर सकते हैं.
भारी बारिश के कारण लोकल ट्रेन सेवाओं में देरी हुई है. सभी तीनों रेलवे लाइन - पश्चिम, मध्य एवं हार्बर- पर ट्रेनें देरी से चलीं हैं. वहीं वेस्टर्न रेलवे हालात को ध्यान में रखते हुए लगातार ट्रेनों की जानकारी ट्विटर के जरिए दे रहा है.
साथ ही निचले इलाकों में पानी से भरे हुए सड़कों पर गाड़ियां रेंगती हुई दिखाई दे रही हैं. बीती रात से लगातार हो रही बारिश के चलते पूर्वी एवं पश्चिमी एक्सप्रेस राजमार्ग, सायन-पनवेल राजमार्ग और एलबीएस मार्ग सहित सभी प्रमुख मार्गों पर यातायात जाम की रिपोर्ट मिली. परेल और सायन के निचले इलाकों में जलजमाव की रिपोर्ट है. BMC ने सलाह दी है कि जरूरत पड़न पर ही घरों से बाहर निकलें.
दादर में बारिश के पानी में डूबी कार
NDRF की टीमें मुंबई में हैं. राहत और बचाव का काम जारी है.
पिछली बार असावधानियों की वजह से कुछ लोगों की जान से चली गई थी. इसलिए इन बातों का खास ध्यान रखें.
1) पानी में फंसने के दौरान कार का गेट बंद न रखें. पिछले सालों में लॉकिंग सिस्टम जाम होने की वजह से कई लोगों की दम घुटने से मौत हुई है. इस बात की विशेष सावधानी रखें.
2) जहां तक हो घर से न निकलें. अगर इमरजेंसी में निकलना पड़े तो भी उन रास्तों पर न जाएं जहां ज्यादा जाम और पानी की स्थिति बनी हुई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक माटुंगा वेस्ट, माहिम, दादर और बांद्रा ईस्ट में जबरदस्त बारिश हो रही है.
3) ताजा अपडेट के लिए मुंबई पुलिस , बीएमसी और दूसरे इमरजेंसी सेवाओं के ट्विटर हैंडल फॉलो करें. इस पर आपको उन रास्तों की जानकारी मिल सकेगी, जहां जाम या बाढ़ की स्थिति ज्यादा खराब है. कहीं जाने से पहले इनकी जानकारी के जरिए प्लान बनाइए.
4) सबसे बड़ी चीज घर के बाहर कहीं भी अगर आप खड़े हो रहे हों तो पहले जांच लें कि वहां कोई दीवार, पेड़, पोल या कोई अन्य चीज गिरने की स्थिति में तो नहीं है. बीएमसी के मुताबिक अभी तक दीवार गिरने की तीन घटनाएं सामने आ चुकी हैं.
5) किसी भी क्षेत्र में जाने से पहले वहां की इमरजेंसी नंबर्स को जरूर सेव कर लें. इसमें पुलिस, हॉस्पिटल, अपने दोस्त, नाते रिश्तेदारों के नंबर अहम हैं. डॉयल 100 पर इमरजेंसी में संपर्क करें.
देखें: द क्विंट की रिपोर्टर का मुंबई की बारिश से फेसबुक लाइव:
6) घर में कुछ इमरजेंसी का सामान जैसे खाने-पीने का सामान, दवाएं, पीने वाला पानी रोशनी करने वाले सामान और दूसरी चीजों का थोड़ा बहुत स्टॉक कर लें. वैसे ज्यादातर ऑफिस में छुट्टी घोषित हो चुकी होगी, फिर भी अगर नहीं है, तो ऑफिस का काम घर से हीं करें.
7) पुलिस के साथ पूरा सहयोग करें. उनकी दिक्कतें बढ़ाने की कोशिश न करें. याद रखें इतनी बड़ी इमरजेंसी में संसाधनों की कमी हो जाती है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)