Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019असम-मेघालय में बारिश से बाढ़ का खतरा, 2 लाख लोग प्रभावित

असम-मेघालय में बारिश से बाढ़ का खतरा, 2 लाख लोग प्रभावित

भारत मौसम विभाग (IMD) ने 26 से 28 मई तक असम और मेघालय में रेड अलर्ट जारी किया था.

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
भारी बारिश की वजह से असम और मेघालय में बाढ़ की स्थिति
i
भारी बारिश की वजह से असम और मेघालय में बाढ़ की स्थिति
(फोटोः ANI)

advertisement

अम्पन चक्रवात ने ओडिशा और पश्चिम बंगाल में भारी तबाही मचाई. वहीं, अब भारी बारिश की वजह से असम और मेघालय में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं. शनिवार (23 मई) से हो रही बारिश से अमस और मेघालय के कई जिलों में पानी भर गया है. बताया जा रहा है कि, बाढ़ जैसी स्थिति से करीब 2 लाख लोग प्रभावित हुए हैं.

भारत मौसम विभाग (IMD) ने 26 से 28 मई तक असम और मेघालय में रेड अलर्ट जारी किया था. मौसम विभाग ने मंगलवार को असम और मेघालय में भारी बारिश की आशंका जताई थी.

बारिश से भारी नुकसान

असम और मेघालय में भारी बारिश की वजह से काफी नुकसान हुआ है, फसल नष्ट हो गए और खेतों में पानी जम गए हैं. वहीं, कई स्थानों पर रोड टूट गए हैं. इससे यातायात भी बाधित हो गया है. असम राज्य आपदा प्रबंधक प्राधिकरण (ASDMA) के मुताबिक,

डिब्रूगढ़, धेमाजी, लखीमपुर, नलबाड़ी, तिनसुकिया, दर्रांग और धेमाजी में बाढ़ की स्थिति बनी हुई है. लोगों को राहत शिविरों में ले जाया जा रहा है.

ब्रह्मपुत्र नदी का जल स्तर बढ़ा

खबरों के मुताबिक, अरुणाचल प्रदेश में भी बाढ़ की स्थिति पैदा हो रही है. ब्रह्मपुत्र नदी का जल स्तर काफी बढ़ गया है. स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर नदी का पानी लगातार इसी तरह बढ़ता रहा तो स्थिति और बदतर हो सकती है.

एएसडीएमए ने मंगलवार को कहा कि ब्रह्मपुत्र नदी जोरहाट जिले में खतरे के स्तर से ऊपर बह रही थी और सोनितपुर जिले में जिया भराली नदी खतरे के निशान से ऊपर थी.

बता दें की, असम में अफ्रीकन स्वाइन फ्लू का कहर भी जारी है. राज्य में अब तक 15 हजार से अधिक सूअरों की मौत हो चुकी है. वहीं, कोरोना वायरस से असम में संक्रमितों की संख्या करीब 500 हो गई है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT