Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019मुंबई के वाशी में गिरा फुटओवर ब्रिज का हिस्सा, दो लोग घायल

मुंबई के वाशी में गिरा फुटओवर ब्रिज का हिस्सा, दो लोग घायल

वाशी में टूटकर गिरा फुटओवर ब्रिज का हिस्सा

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
वाशी में टूटकर गिरा फुटओवर ब्रिज का हिस्सा
i
वाशी में टूटकर गिरा फुटओवर ब्रिज का हिस्सा
(फोटो: ANI)

advertisement

छत्रपति शिवाजी टर्मिनल के पास हुए फुटओवर ब्रिज हादसे के बाद अब मुंबई में एक और ऐसा हादसा सामने आया है. नवी मुंबई के वाशी इलाके में सागर विहार में एक फुटओवर ब्रिज का एक हिस्सा टूटकर नीचे गिर गया.

इस हादसे में दो लोग घायल हो गए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, घायलों की पहचान जीतेंद्र पाल और सीवेश पाल के नाम से हुई है. दोनों को बीएमसी के अस्पताल में एडमिट कराया गया है.

एक महीने पहले ही हुआ था ऐसा ही हादसा

इससे पहले 14 मार्च की शाम छत्रपति शिवाजी टर्मिनल के पास फुटओवर ब्रिज का बड़ा हिस्सा ढह गया था. ये फुटओवर ब्रिज CST रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 1 को टाइम्स ऑफ इंडिया बिल्डिंग से जोड़ता था. इस हादसे में अब तक जान गंवाने वाले लोगों की संख्या 7 पहुंच चुकी है.

हादसे में 7 लोग गवां चुके हैं जान(फोटो: PTI)

इस हादसे में घायल हुईं 57 वर्षीय नंदा कदम की मंगलवार, 10 मार्च को मौत हो गई. बीएमसी के एक अधिकारी ने बताया कि कदम का इलाज वाशी के एमजीएम अस्पताल में चल रहा था.

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने इस हादसे पर दुख जताते हुए मृतकों के परिजनों के लिए 5 लाख और घायलों के लिए 50 हजार मुआवजे का ऐलान किया था.

पुलिस ने इस मामले में अभी तक तीन लोगों को गिरफ्तार किया है.

(इस खबर को अपडेट किया जा रहा है)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 11 Apr 2019,10:12 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT