Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019अमीर खिलाड़ियों की Forbes लिस्ट में विराट पिछड़े,100वें नंबर पर

अमीर खिलाड़ियों की Forbes लिस्ट में विराट पिछड़े,100वें नंबर पर

दुनिया में सबसे ज्यादा कमाने वाले खिलाड़ियों की सूची में विराट आखिरी नंबर पर 

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
पिछले साल अमीर खिलाड़ियों की फोर्ब्स लिस्ट में विराट 83वें नंबर पर थे. 
i
पिछले साल अमीर खिलाड़ियों की फोर्ब्स लिस्ट में विराट 83वें नंबर पर थे. 
फोटो : रॉयटर्स 

advertisement

दुनिया में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले खिलाड़ियों में भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली 100वें नंबर पर हैं. फोर्ब्स मैगजीन ने मंगलवार को दुनिया के सबसे ज्यादा पैसा कमाने वाले खिलाड़‍ियों की लिस्ट जारी की.

इस लिस्ट के मुताबिक अर्जेंटीना के फुटबॉल स्टार लियोनेल मेसी पहले नंबर पर हैं और विराट कोहली 100वें पर.

पिछले साल 83वें नंबर पर थे विराट

फोर्ब्स की सूची के मुताबिक विराट कोहली की संपत्ति पिछले एक साल में बढ़कर ढाई करोड़ डॉलर यानी 175 करोड़ रुपये हो गई है. विराट कोहली पिछले साल अमीर खिलाड़ियों की सूची में 83वें नंबर पर थे. इस लिस्ट के मुताबिक विराट ने 147 करोड़ रुपये विज्ञापन से कमाए. मैच फीस और जीत पर मिलने वाली रकम मिलाकर उनकी कमाई 28 करोड़ रुपये रही. लेकिन इस बार वह खिसक कर 100वें नंबर पर आ गए.

अर्जेंटीना के फुटबॉल स्टार लियोनेल मेसी अमीर खिलाड़ियों की फोर्ब्स लिस्ट में पहले नंबर पर हैं. वह पहली बार शीर्ष पर पहुंचे हैं. इससे पहले बॉक्सर फ्लॉयड मेवेदर कमाई के मामले में पहले नंबर पर थे. फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो दूसरे नंबर और तीसरे नंबर पर ब्राजील के स्टार फुटबॉलर नेमार हैं. यह पहली बार है, जब कमाई के मामले में टॉप थ्री पोजीशन पर फुटबॉलर हैं.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

दिग्गज खिलाड़ियों की कमाई

  1. लियोनेल मेसी - 881.72 करोड़ रुपये
  2. क्रिस्टियानो रोनाल्डो - 756.35 करोड़ रुपये
  3. नेमार- 728.64 करोड़ रुपये
  4. कनेलो अल्वारे - 652.31 करोड़ रुपये
  5. रोजर फेडरर - 648.21 करोड़ रुपये
  6. रसेल विल्सन - 621.15 करोड़ रुपये
  7. ऐरन रॉजर्स- 619.83 करोड़ रुपये
  8. लेब्रॉन जेम्स-617.74 करोड़ रुपये
  9. स्टीफन करी- 553.89 करोड़ रुपये
  10. केविन डुरंट- 453.94 करोड़ रुपये

टेनिस खिलाड़ी सेरेना विलियम्स टॉप-100 में शामिल एकमात्र महिला हैं. बीते साल उनकी कमाई 202.5 करोड़ रुपये (2.9 करोड़ डॉलर) रही. रोजर फेडरर 647 करोड़ रुपए (9.34 करोड़ डॉलर) की कमाई के साथ पांचवें स्थान पर हैं.

सबसे ज्यादा कमाने वाले एथलीट्स में पिछली बार 22 देशों के खिलाड़ियों के मुकाबले इस बार 25 देशों के खिलाड़ी शामिल हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 12 Jun 2019,01:54 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT