Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019दिन में क्रिकेट और रात में आतंकवाद, ये नहीं चल सकताः विदेश मंत्री

दिन में क्रिकेट और रात में आतंकवाद, ये नहीं चल सकताः विदेश मंत्री

विदेश मंत्री ने कहा कि पाकिस्तान आतंकवाद फैलाता और फिर आसानी से मुकर भी जाता है

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने आतंकवाद के चलते भारत-पाकिस्तान क्रिकेट की संभावनाओं को खारिज कर दिया
i
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने आतंकवाद के चलते भारत-पाकिस्तान क्रिकेट की संभावनाओं को खारिज कर दिया
(फोटोः AP)

advertisement

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने एक बार फिर पाकिस्तान की ओर से आतंकवाद को मिल रहे समर्थन को दोनों देशों के बीच रिश्ते की रुकावट बताया है. जयशंकर ने दोनों देशों के बीच क्रिकेट मैच न होने के सवाल पर कहा है कि दिन में क्रिकेट और रात में आतंकवाद नहीं चल सकता.

जयशंकर बुधवार 25 सितंबर को न्यूयॉर्क में थिंक टैंक ‘काउंसिल ऑन फॉरेन रिलेशंस’ के एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे.

इस दौरान जब उनसे पूछा गया कि दोनों देशों ने साथ में क्रिकेट खेलना क्यों बंद कर दिया, तो जयशंकर ने उरी, पठानकोट और पुलवामा हमलों का हवाला देते हुए कहा,

‘‘अगर किसी संबंध पर आतंकवाद, आत्मघाती हमले, हिंसा का नैरेटिव हावी हो और फिर आप कहें, ‘अच्छा चलिए, अब साथ में चाय पीते हैं, चलो क्रिकेट खेलते हैं’, तो लोगों को ये सब बता पाना बेहद मुश्किल होगा.”

भारत पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मैच की इजाजत पर जयशंकर ने कहा,

‘‘किसी लोकतंत्र में जनभावना महत्व रखती है और मैं ये संदेश मैं नहीं देना चाहता हूं कि आप रात में आतंकवाद करते रहो और दिन में सब कुछ सामान्य चलता रहेगा. बदकिस्मती से यही संदेश हम देंगे अगर हम इजाजत देते हैं.”
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

आतंक फैलाने वाले देश से बातचीत कैसे करें?

इसके साथ ही जयशंकर से कश्मीर के बारे में भी सवाल किया गया और नई दिल्ली और इस्लामाबाद के संबंधों के बारे में भी पूछा गया.

उन्होंने कहा,

‘‘आपने दो प्रमुख शब्दों का प्रयोग किया है और मैं उनमें फर्क करते हुए अपनी बात की शुरुआत करना चाहता हूं. एक शब्द था कश्मीर और दूसरा था पाकिस्तान. और मैं ऐसा करने की वजह भी आपको बताऊंगा. मैं नहीं समझता कि भारत और पाकिस्तान के बीच बुनियादी मुद्दा कश्मीर है. मेरा खयाल है कि यह हमारे बीच के कई मुद्दों का एक हिस्सा है.’’

जयशंकर ने कहा कि भारत के लिए मुद्दा यह नहीं है कि वह पाकिस्तान से बात करेगा या नहीं लेकिन मुद्दा यह है कि भारत एक ऐसे देश से बात कैसे कर सकता है जो आतंकवाद फैलाता है.

‘‘वह यह (आतंकवाद) करते हैं, हालांकि दिखावा ऐसा करते हैं कि वह यह नहीं कर रहे. वो जानते हैं कि दिखावे में गंभीरता नहीं है लेकिन फिर भी वह ऐसा करते हैं. अब आप इसका क्या उपाय निकालेंगे, मुझे लगता है कि यह हमारे लिए एक बड़ी चुनौती है. ’’
एस जयशंकर, विदेश मंत्री

सीमापार से रची साजिश और वहीं से भारत में अंजाम दिए गए आतंकी हमलों का जिक्र करते हुए जयशंकर ने कहा कि मुंबई जहां नवंबर 2008 में हमला हुआ था, वह कश्मीर से महज कुछ हजार मील ही दूर है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT