advertisement
भारतीय विदेश मंत्रालय (MEA) के प्रवक्ता अरिंदम बागची (Arindam Bagchi) ने अफगानिस्तान को लेकर पाकिस्तान (Pakistan) और चीन पर निशाना साधा.
उन्होंने, पिछले दिनों हुए एनएसए स्तर की मीटिंग के संबंधित पाकिस्तान के फैसले की आलोचना करते हुए कहा कि पाकिस्तानी अधिकारियों का इस महत्वपूर्ण मीटिंग में ना आना अफगानिस्तान के प्रति उनके रवैये को दर्शाता है.
पाकिस्तान की ओर इशारा करते हुए अरिंदम बागची ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि अबाध पहुंच की कमी के कारण अफगानिस्तान को मानवीय सहायता प्रदान करने में कठिनाइयां आ रही हैं.
उन्होंने कहा कि भारत कई वर्षों से अफगानिस्तान को समर्थन दे रहा है लेकिन पिछले कुछ महीनों में जमीनी स्थिति बहुत ही खराब हो गई है.
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक पेंटागन की रिपोर्ट पर ध्यान देते हुए, भारत की ओर से गुरुवार 11 नवंबर को कहा गया कि बीजिंग ने पिछले कई वर्षों में सीमावर्ती क्षेत्रों में निर्माण गतिविधियां की हैं, और भारतीय क्षेत्रों पर ऐसे अवैध कब्जे और गलत चीनी दावों को भारत ने स्वीकार नहीं किया है.
बता दें कि पिछले दिनों दिल्ली में भारत की अध्यक्षता में एक एनएसए स्तर की मीटिंग हुई थी, जिसमें शामिल होने के लिए भारत ने अन्य कई देशों के साथ चीन और पाकिस्तान को भी बुलाया था. लेकिन अगल-अलग कारणों का हवाला देते हुए पाकिस्तान और चीन ने दिल्ली में हुई इस बैठक में शामिल होने से मना कर दिया था.
पाकिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार मोईद यूसुफ ने यह कहते हुए निमंत्रण अस्वीकार कर दिया था, कि भारत इस क्षेत्र में स्थिति को खराब करने वाला है. दूसरी ओर चीन ने इस बैठक में न शामिल होने के लिए शेड्यूलिंग प्रॉब्लम्स का हवाला दिया था.
पिछले दिनों लंबे समय से पाकिस्तान पर ये आरोप लगते रहे हैं कि वो पिछली अफगानिस्तान सरकार के खिलाफ तालिबान को समर्थन देता है. तालिबान ने 15 अगस्त को अफगानिस्तान पर कब्जा कर लिया कर लिया था और राष्ट्रपति अशरफ गनी देश छोड़कर भाग गए थे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)