advertisement
आंध्रप्रदेश के पूर्व स्पीकर कोडेला शिवा प्रसाद ने खुदकुशी कर ली है. कोडेला पर फर्नीचर चोरी का आरोप था. वो कई दिनों से भ्रष्टाचार के केस का सामना कर रहे थे. वाईएसआर कांग्रेस के सत्ता में आने के बाद से ही उनके खिलाफ कई केस दर्ज किए गए थे.
आंधप्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने कोडेला के निधन पर शोक जताया है.
कोडेला शिवा प्रसाद 6 बार जीतकर विधायक बने थे, लेकिन 2019 का चुनाव वो हार गए थे. विभाजन के बाद वो आंध्रप्रदेश के सबसे पहले स्पीकर बने थे. यही नहीं कोडेला 1985 में एनटीआर की कैबिनेट में गृहमंत्री भी रह चुके हैं. चंद्रबाबू की मंत्रालय में भी वो थे. आंध्रप्रदेश में जगनमोहन रेड्डी की सरकार बनने के बाद कोडेला के बेटे और बेटी के खिलाफ भी करप्शन के कई केस दर्ज हुए.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)