Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019पायलट ने सुसाइड के लिए क्रैश किया MH370 प्लेन:पूर्व ऑस्ट्रेलियन PM

पायलट ने सुसाइड के लिए क्रैश किया MH370 प्लेन:पूर्व ऑस्ट्रेलियन PM

फ्लाइट के गायब होने की फाइनल रिपोर्ट 2018 में जारी की गई थी

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
फ्लाइट के गायब होने की फाइनल रिपोर्ट 2018 में जारी की गई थी
i
फ्लाइट के गायब होने की फाइनल रिपोर्ट 2018 में जारी की गई थी
(फाइल फोटो: AP)

advertisement

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व प्रधानमंत्री टोनी अबॉट ने मलेशिया के गायब हुए प्लेन MH370 को लेकर एक सनसनीखेज दावा किया है. अबॉट ने कहा कि मलेशिया के 'टॉप लेवल' के अधिकारियों को विश्वास था कि फ्लाइट के पायलट ने एक सामूहिक मर्डर-सुसाइड में जानबूझकर इसे गिराया था. मलेशिया एयरलाइन्स का ये प्लेन 8 मार्च 2014 को गायब हो गया था. इसमें 239 लोग सवार थे, जो कुआलालंपुर से बीजिंग जा रहे थे.

हिंद महासागर में 120,000 स्क्वायर किलोमीटर के सर्च जोन में एयरक्राफ्ट का कोई निशान नहीं मिला था. ऑस्ट्रेलिया ने इस खोज में मदद की थी. ये एविएशन के इतिहास की सबसे बड़ी खोज थी, जिसे जनवरी 2017 में बंद कर दिया गया था.

अबॉट के दावे से उन थ्योरी को भी बल मिलता है, जिनमें कहा जा रहा था कि एयरक्राफ्ट के पायलट ने ही इसे गिराया है.  

अबॉट ने क्या कहा?

स्काई न्यूज की डॉक्यूमेंटरी में टोनी अबॉट ने दावा किया है कि एयरक्राफ्ट के गायब होने के एक हफ्ते के अंदर मलेशिया को विश्वास हो गया था कि पायलट ने जानबूझकर उसे गिराया है. अबॉट ने कहा, "मैं ये नहीं बताऊंगा कि ये किसने कहा था, लेकिन एक बात साफ है कि मलेशिया सरकार में बहुत ऊंचे लेवल पर ये बात कही जा रही थी."

पायलट जाहिरी अहमद के परिवार ने ऐसे दावों और थ्योरी को हमेशा निराधार ही बताया है.

अबॉट के दावे की आलोचना

मलेशिया के सिविल एविएशन रेगुलेटर के पूर्व प्रमुख अजहरुद्दीन अब्दुल रहमान ने टोनी अबॉट के दावे की आलोचना की है. रहमान ने कहा कि इस दावे के समर्थन में कोई सबूत नहीं है. रहमान फ्लाइट MH370 के गायब होने के समय प्रमुख थे.

अब्दुल रहमान ने कहा कि ऐसी बातों से पायलट के परिवार को दुख पहुंचता है.

फ्लाइट के गायब होने की फाइनल रिपोर्ट 2018 में जारी की गई थी. इसमें एयर ट्रैफिक कंट्रोल की कुछ खामियां और एयरक्राफ्ट का रास्ता बदले जाने की बात का जिक्र है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT