Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019RSS चीफ मोहन भागवत से नागपुर में पूर्व चीफ जस्टिस बोबडे की मुलाकात-रिपोर्ट

RSS चीफ मोहन भागवत से नागपुर में पूर्व चीफ जस्टिस बोबडे की मुलाकात-रिपोर्ट

न्यायमूर्ति बोबडे का 15 महीने का कार्यकाल विवादों से भरा रहा था, मुख्य रूप से राजनीतिक विवाद.

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
<div class="paragraphs"><p>पूर्व सीजेआई शरद अरविंद बोबडे</p></div>
i

पूर्व सीजेआई शरद अरविंद बोबडे

(फोटोः IANS)

advertisement

भारत के पूर्व पूर्व चीफ जस्टिस (सीजेआई) एस ए बोबडे (S A Bobde) ने मंगलवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के सरसंघचालक मोहन भागवत से मुलाकात की. अंग्रेजी अखबार इंडियन एक्सप्रेस ने सूत्रों के हवाले से इसकी पुष्टि की है.

हालांकि आरएसएस के अधिकारियों ने इस तरह की बैठक की किसी भी जानकारी से इनकार किया है,.इंडियन एक्सप्रेस से सूत्रों ने कहा, "बैठक शाम 4 से 5 बजे के बीच महल इलाके में आरएसएस मुख्यालय में हुई."

माना जा रहा है कि यह पहली बार है जब जस्टिस बोबडे ने संघ हेडक्वार्टर में औपचारिक रूप से आरएसएस चीफ मोहनभागवत से मुलाकात की है. इस दौरान उन्होंने आरएसएस के संस्थापक के बी हेडगेवार के पैतृक घर का भी दौरा किया.

जस्टिस बोबडे नागपुर के रहने वाले हैं और उन्होंने कई सालों तक वहीं रहकर वकालत की थी.

बता दें कि 47वें मुख्य न्यायाधीश शरद अरविंद बोबडे का कार्यकाल 23 अप्रैल 2021 को समाप्त हो गया था. न्यायमूर्ति बोबडे का 15 महीने का कार्यकाल विवादों से भरा रहा था, मुख्य रूप से राजनीतिक विवाद.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 01 Sep 2021,10:11 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT