advertisement
पूर्व रक्षा मंत्री एके एंटनी (AK Antony) ने 5 जुलाई को कहा कि सरकार के पास राफेल सौदे (Rafale Deal) में संयुक्त संसदीय समिति (JPC) जांच का आदेश देने के अलावा कोई विकल्प नहीं है, क्योंकि फ्रांस (France) ने राफेल सौदे में 'भ्रष्टाचार, प्रभाव पैडलिंग और खुले तौर पर पक्षपात' की जांच के लिए एक न्यायाधीश नियुक्त किया है.
एंटनी ने एक बयान में कहा, "राफेल सौदे में प्रथम दृष्टया भ्रष्टाचार अब स्पष्ट हो गया है. मोदी सरकार की पेचीदा चुप्पी भ्रष्टाचार को शांत करने के इरादे की ओर इशारा करती है. जांच और दोषियों को दंडित करने से इनकार करना, घोटाले को दबाने के लिए बीजेपी सरकार की एक ठोस कोशिश की ओर इशारा करती है."
एंटनी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 10 अप्रैल 2015 को पेरिस गए थे और एकतरफा रूप से बिना किसी निविदा प्रक्रिया के 36 राफेल विमानों की खरीद की घोषणा की थी, जो 'रक्षा खरीद प्रक्रिया' का पूर्ण रूप से 'अपमान' है. एंटनी ने कहा, "इस एकतरफा आदेश से हर रक्षा विशेषज्ञ हैरान रह गया, जो कि भारत का सबसे बड़ा रक्षा सौदा है."
एके एंटनी ने कहा कि 126 विमानों के लिए इस अंतर्राष्ट्रीय निविदा में भारत को सभी महत्वपूर्ण 'प्रौद्योगिकी हस्तांतरण' की भी परिकल्पना की गई थी. आज तक, न तो प्रधानमंत्री और न ही बीजेपी सरकार ने विमानों की संख्या को 126 से घटाकर 36 करने का कारण स्पष्ट किया है या भारत में प्रौद्योगिकी के हस्तांतरण छोड़ने का कारण बताया है.
एंटनी ने कहा, "बीजेपी सरकार ने इस तथ्य का कारण भी नहीं बताया है कि जब 'रक्षा अधिग्रहण परिषद' से मंजूरी दी गई थी और एक निविदा चल रही थी, जिसके लिए बातचीत को अंतिम रूप दिया जा रहा था, तो प्रधानमंत्री और सरकार एकतरफा समझौता कर सकते थे?"
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)