Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019सुषमा थीं मुश्किल में फंसे लोगों की सबसे बड़ी मददगार| तस्वीरें

सुषमा थीं मुश्किल में फंसे लोगों की सबसे बड़ी मददगार| तस्वीरें

सुषमा स्वराज की अनदेखी तस्वीरें यहां देखें

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
सुषमा स्वराज की अनदेखी तस्वीरें, 
i
सुषमा स्वराज की अनदेखी तस्वीरें, 
(फोटो: पीटीआई)

advertisement

सुषमा स्वराज अब हमारे बीच नहीं रही, लेकिन मोदी सरकार के पहले कार्यकाल में बतौर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने जिस तरह काम किया, उस वजह से उन्हें आने वाले वक्त में हमेशा याद किया जाएगा. विदेश मंत्री रहते हुए 5 साल में सुषमा स्वराज ने दुनिया भर के 186 देशों में मौजूद 90,000 से ज्यादा भारतीयों की मदद की.

काम करने के अपने तेज-तर्रार अंदाज से सुषमा स्वराज ने मोदी सरकार के पहले कार्यकाल में विदेश मंत्रालय की छवि बदलकर रख दी. जंग और संघर्ष वाले क्षेत्रों से बड़े पैमाने पर भारतीयों को सुरक्षित निकालने में सुषमा स्वराज के योगदान का कोई सानी नहीं.

सुषमा ने पाकिस्तान में जबरन शादी का शिकार हुईं भारतीय लड़की उजमा अहमद को वापस लाने में मदद की थी. दिल्ली की रहने वाली 20 साल की उजमा और पाकिस्तानी नागरिक ताहिर मलेशिया में मिले थे और वहीं उनमें प्यार हो गया. उजमा का कहना था कि पाकिस्तान जाने से पहले उन्हें ये बात नहीं मालूम थी कि ताहिर शादी-शुदा है और उसके चार बच्चे भी हैं. उजमा को बंदूक की नोक पर शादी के लिए मजबूर किया गया.

उजमा की गुहार के बाद विदेश मंत्रालय तुरंत हरकत में आया और उजमा की सुरक्षित वतन वापसी तय की गई. भारत लौटने के बाद उजमा का परिवार सुषमा स्वराज से मिलने पहुंचा.
सुषमा स्वराज इस अंदाज में उजमा से मिली थीं.(फोटो: पीटीआई)

ये तस्वीर 22 जनवरी 2010 की जब सुषमा स्वराज बाल ठाकरे से मिलने मुंबई में उनके घर पहुंचीं थीं.

बाल ठाकरे के साथ सुषमा स्वराज की पुरानी तस्वीर)(फाइल फोटो)

सुषमा स्वराज की ये तस्वीर 7 फरवरी 2016 की है, जब इराक में फंसे भारतीयों के परिवारवाले सुषमा स्वराज से मिलने दिल्ली पहुंचे थे.

इराक में फंसे भारतीयों के परिवारवालों से मुलाकात करती सुषमा 

एक पाकिस्तानी बच्च रमजान जब गलती से भारत आ गया तो खुद सुषमा ने आगे बढ़कर उसकी मदद की.

सुषमा ने रमजान को कहा था बेटा(फोटो: ट्विटर)

जब सुनने और बोलने में असमर्थ गीता नाम की एक भारतीय लड़की की खबर मीडिया में आयी, जो पाकिस्तान में फंसी हुई थी, तो स्वराज ने उसे भारत वापस लाने और उसे उसके परिजनों को सौंपने के लिए कोशिशें की.

गीता के साथ सुषमा स्वराज(फोटो: ट्टिटर)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT