Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019विधानसभा पैनल से पूर्व FB कर्मचारी- दिल्ली हिंसा टाली जा सकती थी

विधानसभा पैनल से पूर्व FB कर्मचारी- दिल्ली हिंसा टाली जा सकती थी

फेसबुक की इंटरनल फंक्शनिंग को लेकर कई खुलासे

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
फेसबुक की इंटरनल फंक्शनिंग को लेकर कई खुलासे
i
फेसबुक की इंटरनल फंक्शनिंग को लेकर कई खुलासे
(Photo: iStock)

advertisement

फेसबुक के एक पूर्व कर्मचारी ने 12 नवंबर को दिल्ली विधानसभा की पीस और हार्मनी कमेटी को कथित तौर पर बताया, "फेसबुक के टॉप अधिकारियों के लगातार दखल की वजह से कम्युनिटी गाइडलाइन्स से समझौता किया गया."

न्यूज एजेंसी PTI के मुताबिक, कमेटी के अध्यक्ष और AAP नेता राघव चड्ढा ने एक बयान जारी कर कहा, "गवाह ने अपने बयान में फेसबुक की इंटरनल फंक्शनिंग को लेकर कई खुलासे किए और कंपनी के ग्लोबल और रीजनल स्तर पर संगठनात्मक संरचना पर जानकारी दी."

बयान के मुताबिक, पूर्व कर्मचारी मार्क लुकी ने ये आरोप भी लगाए कि कंपनी में टॉप मैनेजमेंट पोजीशन पर 'अच्छे सरकारी और राजनीतिक संबंधों' वाले लोगों को चुना जाता है.

फेसबुक चाहता है कि दुनिया इस बात पर विश्वास करे कि वो राजनीतिक प्रभाव से अछूता है ताकि उसकी सुरक्षित छवि बनी रहे, हालांकि वो इतना अछूता नहीं है जितना दावा करता है.  
मार्क लुकी

कमेटी ने कहा, "लुकी ने अपने बयान में बताया कि सरकार से मधुर संबंध, खास राजनीतिक संबंध या सरकार में लॉबिंग पर अच्छी पकड़ रखने वालों को कंपनी में महत्वपूर्ण पद दिए गए."

द हिंदू की रिपोर्ट के मुताबिक, मार्क लुकी का कहना था कि दिल्ली हिंसा और म्यांमार नरसंहार 'आसानी से टाला जा सकता था' अगर फेसबुक की तरफ से ' तुरंत और सक्रिय' कार्रवाई की गई होती.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT