advertisement
पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली एम्स में भर्ती हैं, शनिवार सुबह उनकी सेहत का हाल जानने उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू भी पहुंचे. शुक्रवार को धड़कन तेज होने और बेचैनी की शिकायत के बाद उनको एम्स में भर्ती कराया गया. उन्हें फिलहाल निगरानी में रखा गया है.
शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन, केन्द्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी चौबे जेटली का हालचाल लेने अस्पताल पहुंचे थे.
उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू शनिवार सुबह अरुण जेटली का हाल चाल जानने पहुंचे
सूत्रों ने बताया कि अरुण जेटली (66) को सुबह करीब 10 बजे कार्डियो-न्यूरो सेंटर में भर्ती कराया गया है.
एम्स के सीनियर डॉक्टर ने बताया कि जेटली की हालत ‘सामान्य’ है और उनका हेल्थ चेकअप किया जा रहा है.
एम्स के डॉक्टर ने बताया कि
बता दें, बीते मई महीने में भी अरुण जेटली को इलाज के लिए एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
पेशे से वकील अरुण जेटली अपने पहले कार्यकाल के दौरान प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के मंत्रिमंडल में सबसे महत्वपूर्ण नेता रहे हैं. जेटली ने नरेंद्र मोदी सरकार के पहले कार्यकाल के दौरान कई मौकों पर सरकार के लिए संकटमोचन की भूमिका निभाई.
पिछले साल 14 मई को जेटली का किडनी ट्रांसप्लांट हुआ था. अप्रैल 2018 से ही उन्होंने कार्यालय आना बंद कर दिया था और 23 अगस्त, 2018 को वित्त मंत्रालय में लौटे थे. बाद में स्वास्थ्य कारणों के चलते जेटली ने खुद को लोकसभा चुनाव 2019 से दूर रखा था.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह समेत कई बड़े नेता अरुण जेटली के स्वास्थ्य का हाल जानने एम्स अस्पताल पहुंचे.
बता दें, पिछले काफी समय से अरुण जेटली अस्वस्थ चल रहे हैं और इसी वजह से दूसरी मोदी सरकार की कैबिनेट में शामिल होने से उन्होंने इनकार कर दिया था. अरुण जेटली ने पीएम नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखकर मंत्रिमंडल में शामिल होने से मना कर दिया था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)