advertisement
गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री केशुभाई पटेल का 92 साल की उम्र में निधन हो गया, वह अहमदाबाद के एक अस्पताल में भर्ती थे. कुछ दिन पहले ही कोरोना भी हुआ था, लेकिन कोरोना से ठीक होने के बाद दोबारा उनकी तबीयत बिगड़ी और उन्हें दोबारा अस्पताल में भर्ती कराया गया था. गुरुवार को उन्होंने आखिरी सांस ली.
पीएम मोदी ने केशुभाई पटेल के निधन पर शोक जताया है.
2 अक्टूबर 2001 को पटेल ने अपने अपनी गिरती सेहत की वजह से मुख्यमंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया था, तब नरेंद्र मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री बने. 1980 से भारतीय जनता पार्टी के सदस्य रहे. उन्होंने 2012 में बीजेपी छोड़ी और गुजरात परिवर्तन पार्टी का गठन किया, जिसका बाद में भारतीय जनता पार्टी के साथ विलय कर दिया.
वह 2012 के विधानसभा चुनाव में विसावदर से चुने गए थे, लेकिन बाद 2014 में उन्होंने इस्तीफा दे दिया था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)