Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019मनी लॉन्ड्रिंग केस में महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख गिरफ्तार

मनी लॉन्ड्रिंग केस में महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख गिरफ्तार

देशमुख ने कहा "मेरे खिलाफ सभी आरोप झूठे हैं."

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
<div class="paragraphs"><p>अनिल देशमुख,</p></div>
i

अनिल देशमुख,

(फोटो: क्विंट हिंदी)

advertisement

महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख(Anil Deshmukh) को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय(ED) ने मुंबई में उनके कार्यालय में 12 घंटे से अधिक की पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया है. देशमुख, जिन्होंने इस साल की शुरुआत में अपने खिलाफ रिश्वतखोरी के आरोपों को लेकर विवाद के बीच अपने पद से इस्तीफा दे दिया था, को शुक्रवार को बॉम्बे हाईकोर्ट(Bombay high court) ने राहत देने से इनकार कर दिया क्योंकि उन्होंने जांच एजेंसी द्वारा सम्मन को रद्द करने की अपील की थी.

सोमवार को एक वीडियो बयान में, देशमुख ने कहा था: "मेरे खिलाफ सभी आरोप झूठे हैं."

जबरन वसूली का है आरोप

देशमुख पर मुंबई के पूर्व शीर्ष पुलिस अधिकारी परम बीर सिंह द्वारा भ्रष्टाचार और जबरन वसूली का आरोप लगाया गया था.मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को लिखे पत्र में, परम बीर सिंह ने श्री देशमुख पर हस्तक्षेप करने और हर महीने 100 करोड़ रुपये तक की जबरन वसूली करने के लिए पुलिस का उपयोग करने का आरोप लगाया था. उन्होंने मुकेश अंबानी बम मामले में धीमी प्रगति पर अपनी निगरानी में अपने पद से हटाए जाने के कुछ दिनों बाद यह पत्र लिखा था.

देशमुख ने कहा था कि पुलिस प्रमुख के तहत मुकेश अंबानी की सुरक्षा जांच में कुछ चूकें सामने आई थीं.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

परमबीर सिंह लापता

देशमुख ने उनके आरोपों को खारिज कर दिया और रिश्वत के दावों पर मानहानि के मामले की धमकी दी, तो विपक्षी नेताओं द्वारा उनके इस्तीफे की मांग के बीच आरोपों ने राज्य में एक बड़ा राजनीतिक तूफान खड़ा कर दिया.अब, पूर्व शीर्ष पुलिस अधिकारी परम बीर सिंह भी लापता है और उसके खिलाफ पहले ही लुकआउट नोटिस जारी किया जा चुका है. उन पर रंगदारी के आरोप भी लगे हैं और उनके खिलाफ कई मामले दर्ज हैं.

देशमुख ने सोमवार को पुलिस वालों से पूछा "परम बीर सिंह कहां है, जिन्होंने मेरे खिलाफ आरोप लगाए थे? आज परम बीर सिंह के अपने विभाग के अधिकारियों और कई व्यापारियों ने उनके खिलाफ अपनी शिकायतें दर्ज की हैं.सीबीआई ने रविवार को पूर्व मंत्री से जुड़े रिश्वत मामले में पहली गिरफ्तारी की

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT