बीच सड़क पूर्व मिस इंडिया के साथ बदसलूकी, 7 गिरफ्तार

उशोशी सेनगुप्ता ने फेसबुक पर वीडियो के साथ इस घटना का खुलासा किया है.

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
उशोशी सेनगुप्ता ने फेसबुक पर इस घटना का खुलासा किया है.
i
उशोशी सेनगुप्ता ने फेसबुक पर इस घटना का खुलासा किया है.
(फोटो: Altered By Quint Hindi)

advertisement

पूर्व मिस इंडिया और अभिनेत्री उशोशी सेनगुप्ता ने आरोप लगाया है कि रात को काम से घर लौटने के दौरान कुछ लड़कों ने उनका पीछा किया और गाड़ी रुकवाकर उनके साथ बदसलूकी की. लड़कों ने उशोशी के ड्राइवर से मारपीट भी की. उशोशी ने फेसबुक पर इस घटना का खुलासा किया है. मामले पर कार्रवाई करते हुए कोलकाता पुलिस ने 7 लड़कों को गिरफ्तार कर लिया है.

पूर्व मिस इंडिया और एक्टर उशोशी सेनगुप्ता से बदसलूकी करने के आरोप में कोलकाता पुलिस ने सात लोगों को गिरफ्तार किया है.(फोटो: ANI)

फेसबुक पोस्ट के जरिए बताई आपबीती

उशोशी सेनगुप्ता ने फेसबुक पर एक पोस्ट लिखकर अपने साथ हुई इस घटना को विस्तार से लिखा है. उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा है कि वह सोमवार को रात करीब 11.40 पर वो अपना काम खत्म करके मैरियट होटल से घर के लिए लौट रही थीं. उशोशी के साथ उनका एक सहकर्मी भी था. उन्होंने उबर कैब बुक की. आधा रास्ता तय करने के बाद कुछ मनचले लड़कों का एक ग्रुपआया और उन्होंने कैब में बाइक से टक्कर मार दी. इसके बाद उन लोगों ने कैब का पीछा किया और कुछ दूर जाकर गाड़ी को जबरन रुकवा दिया. इसके बाद सभी लड़के कैब के ड्राइवर को कार से बाहर निकालकर पीटने लगे और जमकर हंगामा किया. उन्होंने कार में तोड़फोड़ भी की.

उशोषी ने इस घटना का वीडियो भी बनाकर पोस्ट कर दिया.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

उशोशी ने अपने पोस्ट में आगे लिखा, ''तभी मुझे एक पुलिसकर्मी दिखा. मैं भागते हुए उसके पास गई और लड़कों को रोकने की मांग की. लेकिन उसने कहा कि यह उसके थाना क्षेत्र के तहत नहीं बल्कि भवानीपुर थाना क्षेत्र के अंडर आता है. मेरे बार-बार गुजारिश करने के बाद पुलिस आई और लड़कों को पकड़ा. लेकिन लड़कों ने पुलिस अफसरों को धक्का दिया और वहां से फरार हो गए. तब तक रात के 12 बज गए थे.''

हालांकि बाद में पुलिस ने घटना में शामिल 7 लड़कों को धर दबोचा. बता दें कि उशोशी सेनगुप्ता ने साल 2010 में मिस इंडिया यूनिवर्स का खिताब अपने नाम किया था.

ये भी पढ़ें - नहीं हुई कार्रवाई,गैंगरेप पीड़ित ने किया सुसाइड,इंस्पेक्टर सस्पेंड

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 19 Jun 2019,10:30 AM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT