advertisement
तेलगु देशम पार्टी (TDP) के पूर्व सांसद नारामल्ली शिवप्रसाद का शनिवार, 21 सितंबर को निधन हो गया. वह 68 साल के थे.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शिवप्रसाद पिछले कुछ समय से किडनी से संबंधित बीमारी से पीड़ित थे. उन्हें इलाज के लिए चेन्नई के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
शिवप्रसाद उस वक्त सुर्खियों में आए थे, जब वह सांसद रहने के दौरान आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा दिलाने की मांग को लेकर संसद में कभी हिटलर तो कभी साधु के भेष में आते थे. संसद सत्र के दौरान वह आए दिन भेष बदलकर संसद पहुंचते थे.
आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और तेलुगू देशम पार्टी (TDP) अध्यक्ष चंद्रबाबू नायडू ने एन शिवप्रसाद के निधन पर गहरा शोक जताया है. नायडू ने कहा कि शिवप्रसाद उनके मित्र जैसे थे. चंद्रबाबू नायडू ने कहा कि आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा दिलाने में उनके संघर्ष को याद रखा जाएगा.
चंद्रबाबू नायडू ने कहा कि शिवप्रसाद का निधन चित्तूर ही नहीं, बल्कि पूरे आंध्र प्रदेश के लिए बड़ी क्षति है. नायडू ने कहा कि इस सप्ताह पार्टी के दो वरिष्ठ नेता दुनिया छोड़कर चले गए, ये टीडीपी के लिए बेहद दुखद घड़ी है.
पूर्व सांसद एन शिवप्रसाद संसद में अपनी वेशभूषा को लेकर काफी सुर्खियों में रहे थे. चित्तूर से सांसद रहने के दौरान वह कभी हिटलर के भेष में संसद पहुंचे, तो कभी छात्र, कभी नारद तो कभी महात्मा गांधी बनकर उन्होंने सुर्खियां बटोरीं.
ऐसा कहा जाता है कि वह वेशभूषा के जरिए समय-समय पर केंद्र सरकार की गलत नीतियों के खिलाफ अपना विरोध जताते थे. शिवप्रसाद राजनीति में आने से पहले अभिनेता रह चुके थे. उन्हें फिल्म दंगा के लिए साल 2005 सर्वोत्तम कलाकार (खलनायक) पुरस्कार भी मिला था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)