Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019UP में हिंदुओं को नॉन वेज बिरयानी परोसने पर 43 लोगों के खिलाफ FIR

UP में हिंदुओं को नॉन वेज बिरयानी परोसने पर 43 लोगों के खिलाफ FIR

गांववालों ने पंचायत में राजीनामा किया था लेकिन बीजेपी विधायक के गांव में पहुंचने के बाद मामले ने तूल पकड़ा

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
गांववालों ने पंचायत में राजीनामा किया था लेकिन बीजेपी विधायक के गांव में पहुंचने के बाद मामले ने तूल पकड़ा
i
गांववालों ने पंचायत में राजीनामा किया था लेकिन बीजेपी विधायक के गांव में पहुंचने के बाद मामले ने तूल पकड़ा
(फोटो: Altered By The Quint)

advertisement

यूपी के बांदा जिले के महोबा में 43 लोगों के खिलाफ हिंदुओं की भावनाओं को आहत करने के मामले में केस दर्ज हुआ है. ये मामला तब सामने आया जब शेख पीर बाबा के 'उर्स' के दौरान सामुदायिक भोज में हिंदुओं ने खाने में नॉन वेज बिरयानी परोसने का आरोप लगाया. महोबा के चरखारी इलाके के सलाट गांव में 31 अगस्त को ये भोज आयोजित किया गया था.

इस मामले में बीजेपी विधायक बृजभूषण राजपूत के हस्तक्षेप के बाद एफआईआर दर्ज की गई. विधायक मंगलवार को गांव में आए थे और गांव वालों ने उनको इस मामले के बारे में बताया. विधायक बृजभूषण राजपूत ने कहा, ‘‘बिरयानी जानबूझकर हिंदुओं की भावनाओं को आहत करने के लिए परोसा गया था. इस मामले में कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए.’’

इस मामले में कई भारतीय दंड संहिता की धाराओं में केस दर्ज किया गया है. इन धाराओं में 153 ए(धार्मिक आधार पर दो समुदायों के बीच नफरत फैलाना), 295 ए (जानबूझकर दूसरे धर्म और दूसरों की मान्यताओं का अपमान करना), 420(फ्रॉड) और 506(धमकाना).

एसपी स्वामीनाथ ने कहा कि ये सच नहीं है कि लोगों ने जानबूझकर नॉन वेज बिरयानी परोसी गई. ''इस मामले में जांच जारी है. अभी को गिरफ्तारी नहीं हुई है.’’

वेज और नॉन वेज दोनों खाना परोसा गया था

एसपी के मुताबिक दोनों समुदायों के बीच तनाव बढ़ रहा है इसके बाद इलाके में पुलिस की तैनाती बढ़ा दी गई है. इस मामले में 23 मुसलमान नामजद हैं और 20 अज्ञात मुसलमानों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. मीडिया रिपोर्ट्स, के मुताबिक ये उर्स हर 6 साल बाद मनाया जाता है. इस जलसे में जो समुदायिक भोज रखवाया गया था उसमें वेज और नॉन वेज दोनों तरह का भोजन था और अपनी मर्जी से सब खाना खा रहे थे. प

बीजेपी विधायक ने बढ़ाया विवाद

इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक पप्पू अंसारी नाम के शख्स ने मन्नत मानी थी कि उसका भतीजा बीमारी से ठीक हो जाएगा तो वो इस भोज में बिरयानी खिलाएगा. गांव के लोगों ने मुसलमानों पर आरोप लगाते हुए कहा कि पंचायत कराई कि धार्मिक शुद्धिकरण के लिए 50 हजार वसूलने और पूरे गांव को शाकाहारी भोजन कराने की मांग रखी. दबाव बनने के बाद मौके पर पुलिस पहुंची और दोनों पक्षों के बीच राजीनामा करा दिया. स्थानीय पुलिस के मुताबिक मामला तब बढ़ा जब बीजेपी विधायक ने गांववालों से केस करने के लिए कहा.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT