advertisement
गुजरात के कच्छ जिले में पुलिस ने जासूसी आरोप में 4 युवकों को गिरफ्तार किया है. ये चारों नलिया एयरफोर्स स्टेशन पर एक रडार की तस्वीर खींच रहे थे. पुलिस ने युवकों के पास से मोबाइल फोन और कैमरा बरामद किया है. पुलिस ने जासूसी के आरोप में ऑफिशियल सीक्रेट एक्ट (OSA) के तहत मामला दर्ज किया गया है.
इस सभी युवकों पर सेना के ठिकानों की जासूसी करने का आरोप है. बताया जा रहा है कि युवकों ने नलिया एयरबेस की जानकारी और तस्वीर इकट्ठा कर रहे थे. युवकों की उम्र 17 से 21 वर्ष के बीच है. पुलिस ने बताया,
पुलिस ने बताया इनके पास से कई संवेदनशील क्षेत्रों की फोटो बरामद की है. इनके फोन और कैमरे को जब्त कर लिया गया है. इन लोगों ने एयरफोर्स के रडार की तस्वीरें ली थी. जांच के बाद इन पर ऑफिशियल सीक्रेट एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है.
खुफिया एजेंसी ने पाकिस्तान से संबंध रखने वाले एक जासूसी रैकेट का पर्दाफाश किया था. जासूसी करने के मामले में नौसेना के सात कर्मियों को गिरफ्तार किया गया था, जिसके बाद नौसेना ने सोशल मीडिया को बैन कर दिया था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)