advertisement
झारखंड में भीड़तंत्र की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. ताजा मामला गुमला से सामने आया है, जहां 10-12 लोगों ने कथित तौर पर अंधविश्वास के चलते 4 लोगों की हत्या कर दी है. बताया जा रहा है कि जिन लोगों की हत्या हुई है, वे तंत्रमंत्र से जुड़े थे.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जिन लोगों की हत्या हुई है, वे सभी 60 साल या उससे ज्यादा उम्र के थे और इनमें 2 महिलाएं शामिल थीं.
पिछले कुछ समय से झारखंड की कानून व्यवस्था पर लगातार सवाल उठ रहे हैं. बीते दिनों वहां भीड़ की हिंसा के चलते तबरेज अंसारी नाम के एक 24 वर्षीय शख्स की मौत हो गई थी. पुलिस के मुताबिक, कथित चोरी को लेकर इस शख्स के साथ भीड़ ने मारपीट की थी. इस मारपीट का एक वीडियो भी सामने आया था, जिसमें कुछ लोग तबरेज को ‘जय श्री राम’ और ‘जय हनुमान’ बोलने के लिए विवश करते हुए दिख रहे थे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)