Home News India PM मोदी से मिले फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों, 14 समझौतों पर करार
PM मोदी से मिले फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों, 14 समझौतों पर करार
भारत और फ्रांस के बीच रक्षा, स्पेस, सुरक्षा, ऊर्जा से जुड़े मुद्दों पर हो सकता है समझौता.
क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
i
null
(फोटो: ANI)
✕
advertisement
फ्रांस के राष्ट्रपति इमानुएल मैक्रों 4 दिन की भारत यात्रा पर हैं. शनिवार सुबह मैक्रों अपनी पत्नी ब्रिगिट के साथ राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मिले. जहां पीएम मोदी की मौजूदगी में उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया.
गार्ड ऑफ ऑनर के बाद मीडिया से बात करते हुए इमानुएल ने कहा, "मुझे लगता है कि हमारे (भारत-फ्रांस) बीच अच्छा तालमेल है. हमारे दो लोकतंत्रों के बीच ऐतिहासिक रिश्ते रहे हैं."
पीएम मोदी से मिले इमानुएल
शनिवार को इमानुएल 11.30 बजे दिल्ली के हैदराबाद हाउस में प्रधानमंत्री मोदी से मिले. यहां दोनों के बीच द्विपक्षीय बातचीत हुई. बातचीत में दोनों देशों के बीच 14 समझौतों पर करार हुआ. इनमें परमाणु, इलेक्ट्रिसिटी, रेलवे, रक्षा जैसे अहम मुद्दों पर समझौते हुए.
फ्रांस भारत की एक मंच पर उपस्थिति दुनिया के लिए अच्छा संकेत है. आज अगर कोई दो देश वैश्विक शांति के लिए चल सकते हैं तो वो भारत और फ्रांस हैं. हम फ्रांस को अहम और विश्वस्त रक्षा भागीदार मानते हैं. हमारे बीच नियमित रक्षा अभ्यास होता है. फ्रांस के रक्षा क्षेत्र में <b>मेक इन इंडिया</b> का हम स्वागत करते हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
2015 में इंटरनेशनल सोलर एलायंस का लॉन्च फ्रांस के प्रेसिडेंट के साथ हुआ था. कल सोलर कॉन्फ्रेंस का आयोजन साझा विकास का प्रतीक है. देशों में सरकार किसी की भी हो, हमारे संबंधों का ग्राफ ऊपर ही जाता है. समझौतों में इनका परिचय मिल गया है.
इससे पहले शुक्रवार रात पीएम मोदी ने खुद एयरपोर्ट पहुंचकर मैक्रों का स्वागत किया. पीएम मोदी ने मैक्रों के स्वागत में ट्वीट करते हुए लिखा,
भारत में आपका स्वागत है राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों! आपके दौरे से भारत और फ्रांस की मिलिट्री एलायंस मजबूत होगी. मैं आपसे कल की हमारी बातचीत को लेकर बेहद आशान्वित हूं.
पीएम मोदी ने खुद एयरपोर्ट पहुंचकर मैक्रों का स्वागत किया(फोटो: @narendramodi)
शनिवार सुबह राष्ट्रपति कोविंद से मिलने के बाद इमानुएल मैक्रोन ने राजघाट पहुंच कर महात्मा गांधी की समाधि पर श्रद्धांजलि दी. उसके बाद उन्होंने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से मुलाकात की.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
आज का कार्यक्रम
दोपहर 12.30 बजे प्रतिनधिमंडल स्तर की बातचीत
दोपहर 1 बजे समझौतों पर हस्ताक्षर और प्रेस स्टेटमेंट
दोपहर 2.30 बजे सीआईओ फोरम में हिस्सा लेंगे.
शाम 3.30 बजे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के साथ बैठक.
शाम 4.15 बजे बीकानेर हाउस में छात्रों के साथ बातचीत
शाम 7..30 बजे राष्ट्रपति भवन में आयोजित 'इंटरनेशनल सोलर एलाएंस' के स्वागत समारोह में हिस्सा लेंगे.
फ्रांस के राष्ट्रपति की पिछली भारत यात्रा गणतंत्र दिवस के मौके पर जनवरी 2016 में हुई थी.