Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019बंगाल: BJP नेताओं के दौरे के बाद भाटापारा में फिर भड़की हिंसा

बंगाल: BJP नेताओं के दौरे के बाद भाटापारा में फिर भड़की हिंसा

20 जून को भाटापारा में हुई हिंसा में दो लोगों की मौत हो गई थी

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
बंगाल में तृणमूल और बीजेपी कार्यकर्ताओं में जारी है हिंसा
i
बंगाल में तृणमूल और बीजेपी कार्यकर्ताओं में जारी है हिंसा
फोटो: PTI

advertisement

पश्चिम बंगाल के उत्तरी 24 परगना जिले के भाटापारा में एक बार फिर बीजेपी और तृणमूल कार्यकर्ताओं के बीच हिंसक झड़पें हुई हैं. बीजेपी के तीन सदस्यों वाले डेलीगेशन के इलाके से जाने के बाद ही झड़पें शुरू हो गई थीं.

बीजेपी और तृणमूल कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे पर देशी बम और पत्थरों से हमले किए. इन्हें काबू में लाने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा.

बता दें भाटापारा में दो दिन पहले हिंसा हुई थी. इसमें 2 लोगों की मौत हो गई थी, वहीं तीन घायल हो गए थे. हिंसा के बाद इलाके में धारा 144 लगाई गई थी, इसके तहत चार लोगों से ज्यादा लोग एकसाथ इकट्ठे नहीं हो सकते.

इसी हिंसा का जायजा लेने बीजेपी का तीन मेंबर वाला डेलीगेशन पहुंचा था. इसमें एसएस अहलूवालिया, वीडी राम और सत्यपाल सिंह शामिल थे. इससे पहले कमेटी ने कहा था कि वे अपनी रिपोर्ट केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को सौंपेंगे.

एसएस अहलूवालिया ने एएनआई से बात करते हुए कहा, अमित शाह भाटापारा में हुई हिंसा से दुखी हैं. ऐसी घटनाएं केवल बंगाल में हो रही हैं. हम संबंधित लोगों से बात करेंगे और अमित शाह को रिपोर्ट सौंपेंगे.

भाटापारा में हुई थी हिंसा

भाटापारा में पिछले एक महीने से बीजेपी और तृणमूल कार्यकर्ताओं के बीच हिंसा जारी है. 20 जून को भी हिंसा हुई थी. बीजेपी का आरोप है कि हिंसा के दौरान पुलिस की गोलियों से दो लोगों की मौत हो गई थी.

वहीं पुलिस ने इन आरोपों से इंकार किया है. पुलिस के मुताबिक दंगाइयों को काबू करने के लिए उन्होंने केवल टियर गैस का इस्तेमाल किया था. एसएस अहलूवालिया ने घटना पर कमेंट करते हुए कहा कि, ‘एक 17 साल के लड़के कोगोली मारी गई है.

पुलिस ने उसे प्वाइंट ब्लैंक रेंज से मारा है. एक वेंडर को मारा गया. एक तीसरा हॉस्पिटल में है. सात लोगों को गोली मारी गई. पुलिस गुंडों के लिए लाठी और निर्दोषों के लिए गोली का इस्तेमाल करती है. ’

पढ़ें ये भी: बंगाल में राजनीतिक हिंसा नहीं, हिंसा की राजनीति हो रही है

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT