Home News India स्विटजरलैंड नहीं शिमला है ये, बर्फबारी से गुलजार हुआ उत्तर भारत
स्विटजरलैंड नहीं शिमला है ये, बर्फबारी से गुलजार हुआ उत्तर भारत
देश के पहाड़ी इलाकों ने एक बार फिर बर्फ की सफेद चादर ओढ़ ली है
क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
i
null
(फोटो: ANI)
✕
advertisement
देश के पहाड़ी इलाकों ने एक बार फिर बर्फ की सफेद चादर ओढ़ ली है. कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में ताजा बर्फबारी हुई है. जो यहां आए सैलानियों के लिए सोने पर सुहागा है. शिमला में हुई बर्फबारी की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं, जिन्हें देखकर लगता है कि स्विटजरलैंड के किसी शहर की यह तस्वीरे हैं.
देखिए पहाड़ी इलाकों की कुछ ऐसी ही तस्वीरें जिनसे आपको होगा बर्फीली ठंड का एहसास.
मंगलवार को कश्मीर की एक शाम बर्फबारी के बाद सुनसान सड़क.शिमला के मशहूर ‘द रिज’ के पास सैलानियों का तांता लगा हुआ हैरोशनी से नहाया शिमला का माल रोड, लोग बर्फ में लुत्फ उठाते दिखेशिमला का माल रोड बर्फ से ढका, सैलानियों के लिए बना आकर्षण का केंद्रहिमाचल का जाखू पूरा बर्फ से ढक गया और पेड़ों के पत्ते बर्फ से जम चुके हैंबर्फबारी के बीच एक स्थानीय सड़क से गुजरता हुआकश्मीर में भारी बर्फबारी के बाद रुकी हुई एक ट्रेन कश्मीर के हरेक मौसम केंद्र रात को तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई मगर जमने वाले तापमान से नीचे ही रहा, वहीं घाटी में बारिश और बर्फबारी लगातार होती रही. श्रीनगर-लेह हाइवे के पास जोजीला में भारी बर्फबारी हुई वहीं मुगल रोड के पीर की गली इलाके में 2 फुट बर्फ गिरी.जम्मू और कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में सोमवार रात को पारा 1.6 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचा.