advertisement
आपने इंसानों के तलाक के बारे में तो सुना होगा, लेकिन क्या कभी जीव-जंतुओं के तलाक के बारे में सुना है? अगर नहीं, तो अब सुन लीजिए. मध्य प्रदेश में पहले मेंढक-मेंढकी शादी कराई गई, अब दोनों को एक-दूजे से अलग कर दिया गया है.
दरअसल, दो महीने पहले मध्य प्रदेश में बारिश की तलाश में जिन मेंढक-मेंढकी की शादी कराई गई थी, अब उनका तलाक करा दिया गया है.
मध्य प्रदेश के भोपाल में अच्छी बारिश के लिए 19 जुलाई में दो मेंढक-मेंढकी की शादी करवाई गई थी. लेकिन अब वहां इतनी ज्यादा बारिश हो चुकी है कि कई सारे इलाके में बाढ़ आ गए हैं. अब इस बारिश को रोकने के लिए लोगों ने दोनों केबीच तलाक करवा दिया है. जिस ओम शिवसेना शक्ति मंडल ने इन मेंढकों की शादी कराई थी, उसी ने इनका तलाक भी कराया है.
इस संगठन के लोगों ने हिंदू मान्यता के अनुसार बारिश के देवता कहे जाने वाले इंद्र को खुश करने की मंशा से मेंढक और मेंढकी की शादी कराई थी. लेकिन अब भारी बारिश को रोकने के लिए इंद्रपुरी के एक मंदिर में मंत्रोच्चारण के साथ मेंढकों को अलग कर तलाक करा दिया गया.
इन दोनों की शादी जिस वक्त हुई थी, उस वक्त पूरे मध्य प्रदेश में सूखे जैसे हालात थे. फिलहाल मध्य प्रदेश में बारिश और बाढ़ के हालात की वजह से अबतक 200 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)