advertisement
डीएमआरसी ने दिल्ली मेट्रो को कैशलैस बनाए जाने पर स्पष्टीकरण देते हुए कहा है कि स्टेशनों पर कैश स्वीकार भी किया जाएगा. इसके साथ ही मेट्रो स्टेशनों पर पेटीएम को मौका देने पर भी सफाई दी गई है. पहले ये खबर आई थी कि दिल्ली मेट्रो 10 स्टेशनों को पूरी तरह से कैशलेस करने जा रहा है.
दिल्ली मेट्रो के अधिकारियों ने कहा है कि पेटीएम को ये मौका ओपन टेंडर द्वारा दिया गया है. इसके साथ ही अन्य ई-वॉलेट कंपनियों की कैशलैस सर्विसों को भी जल्द शुरु करने की तैयारी की जा रही है.
ये हैं कैशलेस मेट्रो स्टेशन
सरकार द्वारा डिजिटल और ई-पेमेंट को बढ़ावा देने के लिए इस मुहिम को शुरु किया जा रहा है. अभी ये सुविधा दिल्ली के 10 स्टेशनों पर शुरु की जाएगी. यही नही अगर यात्री खरीदे गए टिकट को एक घंटे के अन्दर लौटाता है,तो चार दिनों में के अन्दर यात्री के पैसे उसके पेटीएम वॉलेट में वापस पहुंच जायंगे.
दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) ने ये 10 मेट्रो स्टेशन चुने हैं क्योंकि यहां ज्यादातर यात्री टिकट की जगह मेट्रो कार्ड का इस्तेमाल करते हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)