advertisement
बीजेपी और कांग्रेस के बीच डीजल-पेट्रोल की कीमतों को लेकर सड़क से लेकर सोशल मीडिया में लड़ाई छिड़ी हुई है. कांग्रेस के 'भारत बंद' के बाद बीजेपी ने अपने ट्विटर अकाउंट से एक चार्ट शेयर किया. इसमें आंकड़ों के जरिए समझाया गया है कि कैसे 2004 से लेकर अब तक पेट्रोल की कीमतों में बदलाव आया. लेकिन बीजेपी ने अपने चार्ट में कच्चे तेल की कीमतों का ब्योरा नहीं दिया था.
ठीक इस चार्ट के बाद कांग्रेस का भी चार्ट आया, जिसमें क्रूड ऑयल की कीमतों का भी ब्योरा था.
ऐसे में जानते हैं कि बीजेपी और कांग्रेस में किसका आंकड़ा, बढ़ती कीमतों की कहानी सही तरीके से बता रहा है-
लेकिन बीजेपी शासन में 16 मई 2014 से लेकर 10 सितंबर 2018 तक ये बढ़ोतरी 13 फीसदी ही रही. 71.41 रुपये से बढ़कर 80.73 रुपये तक पहुंची.
बीजेपी ये साफ करना चाहती थी कि उसके राज में जो बढ़ोतरी हुई है वो कांग्रेस से कम है.
ये कसर तुरंत कांग्रेस ने पूरी की. कांग्रेस के ट्विटर हैंडल से एक नया चार्ट ट्वीट किया गया. ये चार्ट बीजेपी के चार्ट की ही तरह दिख रहा है. बस अंतर ये है कि इसमें क्रूड ऑयल की कीमतों का भी ब्योरा था. कांग्रेस ने बताया-
वहीं बीजेपी सरकार में यानी 16 मई 2014 से 10 सितंबर 2018 के बीच कच्चे तेल के दाम 34 फीसदी कम हो गए. 107 डॉलर से घटकर 71 डॉलर पर पहुंच गई, इसके बावजूद भी पेट्रोल के दाम में इजाफा हुआ और 71 से बढ़कर ये 80 के पार पहुंच गया.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)