J&K के पूर्व उपराज्यपाल जीसी मुर्मू नए CAG नियुक्त

बता दें कि मौजूदा CAG राजीव महर्षि अगले हफ्ते रिटायर हो रहे हैं.

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
J&K के पूर्व उपराज्यपाल जीसी मुर्मू नए CAG नियुक्त
i
J&K के पूर्व उपराज्यपाल जीसी मुर्मू नए CAG नियुक्त
(फाइल फोटोः ANI)

advertisement

जम्मू-कश्मीर के उप राज्यपाल के पद से इस्तीफा देने के बाद अब गिरीश चंद्र मुर्मू को अगला नियंत्रक और महालेखापरीक्षक (CAG) नियुक्त कर दिया गया है. इससे पहले बुधवार को बताया गया था कि उन्होंने राष्ट्रपति को अपना इस्तीफा सौंपा है. उनके इस्तीफे के बाद से ही ऐसी खबरें सामने आने लगी थीं कि वो अगले सीएजी होंगे. बता दें कि मौजूदा सीएजी राजीव महर्षि अगले ही हफ्ते रिटायर हो रहे हैं. जिसके बाद अब मुर्मू उनकी जगह लेंगे.

मुर्मू को पिछले साल अक्टूबर में जम्मू-कश्मीर का एलजी नियुक्त किया गया था. जम्मू-कश्मीर के केंद्र शासित प्रदेश घोषित होने के बाद मुर्मू पहले उपराज्यपाल बने थे. अगस्त में ही जम्मू-कश्मीर को केंद्र शासित प्रदेश बनाया गया था.

पीएम मोदी के भरोसेमंद मुर्मू

गिरीश चंद्र मुर्मू 1985 बैच के गुजरात काडर के आईएएस अफसर हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भरोसेमंद अफसरों में माने जाते हैं. गुजरात में मोदी के मुख्यमंत्री रहने के दौरान वह उनके प्रमुख सचिव रह चुके हैं. 21 नवंबर 1959 को जन्मे मुर्मू ने ओडिशा के उत्कल विश्ववविद्यालय से राजनीति विज्ञान में मास्टर्स की पढ़ाई करने के साथ बर्मिंघम यूनिवर्सिटी से एमबीए की भी डिग्री ली है. व्यय सचिव होने से पहले वह रेवेन्यू डिपार्टमेंट में स्पेशल सेक्रेटरी थे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT