Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019G20 Summit 2023 Live: दिल्ली में G20 की बैठक खत्म, PM मोदी ने की समापन की घोषणा

G20 Summit 2023 Live: दिल्ली में G20 की बैठक खत्म, PM मोदी ने की समापन की घोषणा

G20 Summit 2023 Live Updates in Hindi: G20 सम्मेलन से जुड़ी तमाम खबरों के लिए फॉलो करें क्विंट हिंदी का लाइव ब्लॉग.

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
<div class="paragraphs"><p>G20 Summit Live: G20 समिट के तीसरे सेशन में 'वन फ्यूचर' पर चर्चा, बाइडेन रवाना</p></div>
i

G20 Summit Live: G20 समिट के तीसरे सेशन में 'वन फ्यूचर' पर चर्चा, बाइडेन रवाना

(फोटो: PTI)

advertisement

G20 Summit 2023 Live Updates in Hindi: दिल्ली में आयोजित G20 सम्मेलन का आज दूसरा दिन है. आज समिट का तीसरा सेशन 'वन फ्यूचर' पर आयोजित हो रहा है. इससे पहले जी20 के नेता राजघाट गए और महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की. वहीं पहले दिन 'नई दिल्ली G20 लीडर्स समिट डिक्लेरेशन' / G20 New Delhi Leaders' Declaration को सर्वसम्मति से अपनाया गया है.

'नई दिल्ली G20 लीडर्स समिट डिक्लेरेशन' में "यूक्रेन में व्यापक, न्यायसंगत और टिकाऊ शांति" की बात की गयी है और साथ ही युद्ध में शामिल देशों से जमीन हड़पने या किसी भी देश की क्षेत्रीय अखंडता के खिलाफ कार्य करने के लिए ताकत का इस्तेमाल न करने आग्रह किया गया है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "एक खुशखबरी मिली है कि हमारी टीम के कठिन परिश्रम और आप सबके सहयोग से जी 20 लीडर समिट के डिक्लेरेशन पर सहमति बनी है. मेरा प्रस्ताव है कि लीडर्स डिक्लेरेशन को भी अपनाया जाए. मैं भी इस डिक्लेरेशन को अपनाने की घोषणा करता हूं."

  • दिल्ली में आयोजित G20 सम्मेलन का दूसरा दिन

  • राजघाट पर G20 नेताओं ने महात्मा गांधी को दी श्रद्धांजलि

  • G20 समिट के तीसरे सेशन में 'वन फ्यूचर' पर हो रही चर्चा

  • दिल्ली डिक्लेरेशन को सर्वसम्मति से अपनाया गया 

  • 55 सदस्य देशों का संगठन अफ्रीकी संघ G20 में शामिल

G20 Summit 2023 Day 2 Live Updates: G20 का आज दूसरा दिन, सबसे पहले राजघाट जाएंगे मेहमान

दिल्ली में आयोजित G20 सम्मेलन का आज दूसरा दिन है. आज समिट का तीसरा सेशन 'वन फ्यूचर' पर आयोजित होगा. इससे पहले सभी विदेशी मेहमान राजघाट पहुंचेंगे, जहां महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे.

आज का कार्यक्रम इस तरह रहेगा:

  • सुबह 8.15 बजे से 9 बजे तक: महात्मा गांधी के समाधि स्थल राजघाट पर विदेशी नेताओं और प्रतिनिधियों के प्रमुखों का आगमन होगा, जहां सभी नेता शांति दीवार पर हस्ताक्षर होंगे.

  • सुबह 9 बजे से 9.20 तक: वैश्विक नेता महात्मा गांधी की समाधि पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे. इस दौरान गांधीजी के पसंदीदा भजनों की प्रस्तुति दी जाएगी. इसके बाद सभी लीडर्स और प्रतिनिधि भारत मंडपम लीडर्स लाउंज के लिए रवाना होंगे.

  • सुबह 9.40 बजे से 10.15 बजे तक: भारत मंडपम में नेताओं और प्रतिनिधिमंडल के प्रमुखों का आगमन.

  • सुबह 10.15 बजे से 10.30 बजे तक: भारत मंडपम के साउथ प्लाजा में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन होगा.

  • सुबह 10.30 बजे से दोपहर 12.30 बजे: भारत मंडपम के समिट हॉल में तीसरा सत्र 'वन फ्यूचर' का आयोजन होगा. इसके बाद वहां हुई घोषणाओं को अपनाया जाएगा.

G20 Summit 2023 Day 2 Live Updates: ऋषि सुनक ने अक्षरधाम मंदिर में की पूजा-अर्चना

बिट्रेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक दिल्ली के अक्षरधाम पहुंचे. उनके साथ उनकी पत्नी अक्षता मूर्ति भी मौजूद थी. दोनों मंदिर में स्वामी नारायण के दर्शन किए और पूजा-अर्चना की. सुनक की हिंदू धर्म के प्रति आस्था है. बारिश के बीच मंदिर के बाहर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है.

G20 Summit 2023 Day 2 Live Updates: राजघाट पहुंच रहे विदेशी मेहमान

जी-20 समिट में आए विदेशी मेहमान राजघाट पर पहुंचने लगे हैं. यहां महात्मा गांधी को नमन करेंगे. प्रधानमंत्री मोदी वहां सभी विदेशी मेहमानों का स्वागत कर रहे हैं. जी-20 नेताओं को पीएम मोदी खादी का स्टॉल पहनाकर सम्मानित कर रहे हैं.

G20 Summit 2023 Day 2 Live Updates: बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना पहुंची राजघाट, पीएम मोदी ने किया स्वागत

G20 Summit 2023 Day 2 Live Updates: WHO के महानिदेशक का पीएम मोदी ने राजघाट पर किया स्वागत

G20 Summit 2023 Day 2 Live Updates: अक्षरधाम मंदिर के निदेशक बोले- ऋषि सुनक की भक्ति सच में एक भक्त की थी

UK के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक द्वारा कहे गए 'आई एम ए प्राउड हिंदू (मुझे हिंदू होने पर गर्व है)' के सवाल पर अक्षरधाम मंदिर के निदेशक ज्योतिंद्र दवे ने कहा कि यह एक दम सच बात है. हमने जो आज देखा वह एक दम पूर्ण रूप से सच बात है. उनकी आंखों, क्रियाओं में जो प्रेम, भक्ति थी वह सच में एक भक्त की थी. एक राजकीय नेता की नहीं थी. एक प्रधानमंत्री की नहीं थी,

G20 Summit 2023 Day 2 Live Updates: पीएम मोदी ने राजघाट पर मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सिसी का स्वागत किया

G20 Summit 2023 Day 2 Live Updates: राजघाट पर पीएम मोदी ने ओमान के डिप्टी पीएम असद बिन तारिक बिन तैमूर अल सईद का स्वागत किया

G20 Summit 2023 Day 2 Live Updates: कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो राजघाट पहुंचे

G20 Summit 2023 Day 2 Live Updates: महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देने G20 के ये नेता पहुंचे राजघाट

  • स्पेन की उपराष्ट्रपति नादिया कैल्विनो

  • सिंगापुर के प्रधानमंत्री ली सीन लूंग

  • नीदरलैंड के प्रधानमंत्री मार्क रूट

  • मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सीसी

  • बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना

  • मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद कुमार जुगनॉथ

  • ओमान के उप प्रधानमंत्री असद बिन तारिक बिन तैमूर अल सैद

  • अर्जेंटीना के राष्ट्रपति अल्बर्टो फर्नांडीज

  • कोमोरोस संघ के राष्ट्रपति और अफ्रीकी संघ (AU) के अध्यक्ष अज़ाली असौमानी

  • नाइजीरिया के राष्ट्रपति बोला अहमद टीनुबू

  • ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीस

  • कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो

G20 Summit 2023 Day 2 Live Updates: पीएम मोदी ने राजघाट पर जर्मन चांसलर ओलाफ स्कोल्ज़ का स्वागत किया

G20 Summit 2023 Day 2 Live Updates: जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा का राजघाट पर पीएम मोदी ने स्वागत किया

G20 Summit 2023 Day 2 Live Updates: यूके के पीएम ऋषि सुनक का पीएम मोदी ने राजघाट पर स्वागत किया

G20 Summit 2023 Day 2 Live Updates: अमेरिका ने की 2026 जी20 शिखर सम्मेलन की मेजबानी की पुष्टि

अमेरिका ने फिर से पुष्टि की है कि वह 2026 जी20 शिखर सम्मेलन की मेजबानी करेगा. व्हाइट हाउस ने शनिवार को कहा कि दिल्ली में जी-20 शिखर सम्मेलन सबसे गंभीर मुद्दों का समाधान प्रदान करने की दिशा में एक बड़ा कदम है.

दिल्ली घोषणा के तुरंत बाद आए व्हाइट हाउस के एक बयान में कहा गया, "ऐसे क्षण में जब वैश्विक अर्थव्यवस्था जलवायु संकट, नाजुकता और संघर्ष के एक साथ आने वाले झटकों से पीड़ित है, इसमें  यूक्रेन में रूस के युद्ध से उत्पन्न भारी पीड़ा भी शामिल है,  इस साल के नई दिल्ली शिखर सम्मेलन ने साबित कर दिया कि जी20 अभी भी हमारे सबसे महत्वपूर्ण मुद्दों का समाधान निकाल सकता है."

बयान में कहा गया है, दिल्ली में जी 20 शिखर सम्मेलन में राष्ट्रपति बाइडेन ने दुनिया में अमेरिका की नेतृत्वकारी भूमिका को बहाल करने, विदेश में हमारे संबंधों को फिर से बनाने और स्थायी परिणाम देने के लिए देश और विदेश में एक आर्थिक एजेंडे का समर्थन करने के लिए पद ग्रहण करते समय की गई प्रतिबद्धताओं को पूरा करना जारी रखा है.

G20 Summit 2023 Day 2 Live Updates: राजघाट पर पीएम मोदी ने फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों का स्वागत किया

G20 Summit 2023 Day 2 Live Updates: राजघाट पर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन का पीएम मोदी ने स्वागत किया

G20 Summit 2023 Day 2 Live Updates: PM मोदी, बाइडेन सहित G20 नेताओं ने महात्मा गांधी को दी श्रद्धांजलि

G20 Summit 2023 Day 2 Live Updates: ऋषि सुनक ने अक्षरधाम मंदिर में की पूजा-अर्चना

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

G20 Summit 2023 Day 2 Live Updates: आज का मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम

  • सुबह 10.15 बजे से 10.30 बजे तक: भारत मंडपम के साउथ प्लाजा में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन होगा.

  • सुबह 10.30 बजे से दोपहर 12.30 बजे: भारत मंडपम के समिट हॉल में तीसरा सत्र 'वन फ्यूचर' का आयोजन होगा. इसके बाद वहां हुई घोषणाओं को अपनाया जाएगा.

G20 Summit 2023 Day 2 Live Updates: राजघाट के बाद भारत मंडपम जाएंगे G20 के नेता

G20 Summit 2023 Day 2 Live Updates: G20 परिवार ने महात्मा गांधी को दी श्रद्धांजलि- पीएम मोदी 

जी20 नेताओं ने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की. पीएम मोदी ने इसकी तस्वीरें अपने सोशल मीडिया अकाउंट X पर शेयर की हैं. उन्होंने लिखा, "जैसे-जैसे विविध राष्ट्र एकजुट हो रहे हैं, गांधी जी के शाश्वत आदर्श सामंजस्यपूर्ण, समावेशी और समृद्ध वैश्विक भविष्य के लिए हमारी सामूहिक दृष्टि का मार्गदर्शन करते हैं."

G20 Summit 2023 Day 2 Live Updates: दिल्ली घोषणा पत्र को अपनाना एक 'असाधारण' उपलब्धि है- हर्ष वर्धन श्रृंगला

भारत के G20 अध्यक्षता के मुख्य समन्वयक हर्ष वर्धन श्रृंगला ने कहा कि "भू-राजनीतिक मुद्दों पर जी20 के भीतर मजबूत ध्रुवीकरण के बावजूद हम अपने पहले दिन के सत्र के पहले भाग में आम सहमति से नई दिल्ली घोषणा पत्र को अपनाने में सक्षम हुए हैं, यह एक 'असाधारण' उपलब्धि है."

G20 Summit 2023 Day 2 Live Updates: G20 सम्मेलन में शामिल होने के बाद बाइडेन वियतनाम के लिए रवाना

G20 शिखर सम्मेलन में शामिल होने के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन दिल्ली से वियतनाम के लिए रवाना हो गए हैं.

G20 Summit 2023 Day 2 Live Updates: अमेरिकी राष्ट्रपति से मिले स्टालिन, नीतीश कुमार और हेमंत सोरेन

G20 Summit 2023 Day 2 Live Updates: भारत हमारे राष्ट्रीय ढांचे का एक बहुत मजबूत हिस्सा- जोडवा लाली

G20 सम्मेलन में शिरकत कर रहीं दक्षिण अफ्रीका से प्रतिनिधि जोडवा लाली ने कहा कि दक्षिण अफ्रीका में हमारा एक बहुत बड़ा भारतीय समुदाय है, इसलिए भारत हमारे राष्ट्रीय ढांचे का एक बहुत मजबूत हिस्सा है... हमारे बीच संबंध बहुत लंबे, बहुत गहरे हैं और हमारे संघर्ष के दौरान भारत हमारा बहुत मजबूत मित्र था... क्रिकेट के मैदान को छोड़कर भारत और दक्षिण अफ्रीका बहुत करीबी दोस्त हैं. मैं यहां निजी दौरे पर आना चाहूंगी.

G20 Summit 2023 Day 2 Live Updates: वन अर्थ, वन फैमिली, वन फ्यूचर की हमारी सोच कामयाब हुई-माणिक साहा 

त्रिपुरा CM माणिक साहा ने कहा कि जी 20 बहुत सफल रहा है... वसुधैव कुटुम्बकम्- वन अर्थ, वन फैमिली, वन फ्यूचर की हमारी सोच कामयाब हुई. एक साथ रहने की भावना से जी 20 को बहुत फायदा होगा.

G20 Summit 2023 Day 2 Live Updates: हमने ग्लोबल साउथ के उद्देश्यों को हासिल कर लिया है- हर्ष वर्धन श्रृंगला

G20 के मुख्य समन्वयक हर्ष वर्धन श्रृंगला ने कहा कि हमने ग्लोबल साउथ के उद्देश्यों को हासिल कर लिया है. हमने ग्लोबल साउथ की आवश्यकताओं और चिंताओं को संबोधित किया है... हमें बहुत खुशी है कि प्रधानमंत्री मोदी ने हमारी अध्यक्षता में G 20 के स्थायी सदस्य के रूप में अफ्रीकी संघ के आगमन की घोषणा की.

"एक साधारण बहुपक्षीय प्रक्रिया में आपको सम्मेलन के आखिरी दिन तक एक आम सहमति दस्तावेज के लिए इंतजार करना पड़ता है. भू-राजनीति पर अलग-अलग विचारों के आज के दिन में, यह तथ्य कि हम अपने अध्यक्षता के पहले ही दिन अपने प्रत्येक G 20 साझेदारों के समर्थन से आम सहमति दस्तावेज के साथ आए हैं, मुझे लगता है कि यह एक जबरदस्त सकारात्मक खबर है."

G20 Summit 2023 Day 2 Live Updates: अमेरका-भारत में बड़े पैमाने पर सहयोग- मार्गरेटा मैकलियोड

अमेरिकी विदेश विभाग की हिंदुस्तानी प्रवक्ता मार्गरेटा मैकलियोड ने कहा, "अमेरिका और भारत बहुत बड़े पैमाने पर सहयोग कर रहे हैं, जिसमें क्रिटिकल एंड एमर्जिंग टेक्नोलॉजी, इंफॉर्मेशन एंड कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी शामिल हैं. हमने भारतीय इलेक्ट्रॉनिक वाहन ट्रांसिशन को लेकर कुछ ऐलान किया है."

G20 Summit 2023 Day 2 Live Updates: इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विडोडो और ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज इनासियो ने तीसरे सत्र से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक पौधा भेंट किया

G20 Summit 2023 Day 2 Live Updates: भारत का ग्लोबल साउथ की आवाज बनने की दिशा में अच्छा काम- स्टीफन डुजारिक

संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस के प्रवक्ता स्टीफन डुजारिक ने कहा कि यह बहुत शानदार है क्योंकि जो लोग सिर्फ कॉन्फ्रेंस और हॉटल के बीच ही जा सकते हैं, और जो लोग दिल्ली में नहीं घूम सकते, उनके लिए यह प्रदर्शनी पूरे भारत में घूमने जैसा है. मुझे लगता है अध्यक्ष के रूप में भारत ने ग्लोबल साउथ की आवाज बनने की दिशा में अच्छा काम किया है और यह तथ्य कि वे आम सहमति प्राप्त करने में सफल रहे हैं, जी 20 के नेतृत्व का एक प्रमाण है.

G20 Summit 2023 Day 2 Live Updates: PM मोदी ने ब्राजील के राष्ट्रपति को सौंपी G-20 की अध्यक्षता

भारत ने ब्राजील को G-20 की अध्यक्षता सौंप दी है. रविवार को जी20 नेताओं की बैठक में पीएम मोदी ने औपचारिक रूप से ब्राजील को जी20 की सदस्यता सौंपी. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज इनासियो को मैं हार्दिक शुभकामान देता हूं और उन्हें G 20 की अध्यक्षता सौंपता हूं.

G20 Summit 2023 Day 2 Live Updates: मैं जी20 का कुशलतापूर्वक नेतृत्व करने और इस शिखर सम्मेलन में उत्कृष्ट कार्य के लिए पीएम मोदी को बधाई देता हूं- ब्राजील के राष्ट्रपति लूला

G20 Summit 2023 Day 2 Live Updates: भारत-मिडिल ईस्ट-यूरोप इकोनॉमिक कॉरिडोर पर बोले जी20 रिसर्च ग्रुप के निदेशक

भारत-मिडिल ईस्ट-यूरोप इकोनॉमिक कॉरिडोर पर जी20 रिसर्च ग्रुप के निदेशक जॉन किर्टन ने कहा, "मुझे लगता है कि यह एक महत्वपूर्ण कदम है। आखिरकार हमें और अधिक व्यापार की आवश्यकता है. व्यापार गुणवत्तापूर्ण बुनियादी ढांचे की मांग करता है. इसलिए मध्य पूर्व के माध्यम से भारत को यूरोप से जोड़ना अंतर्राष्ट्रीय व्यापार और निवेश के लिए एक महत्वपूर्ण समर्थन है. यह अच्छी बात है कि यह यहां किया गया है."

G20 Summit 2023 Day 2 Live Updates: दिल्ली में G20 की बैठक खत्म, PM मोदी ने की समापन की घोषणा

प्रधानमंत्री मोदी ने G20 के समापन भाषण में कहा कि जैसा कि आप सभी जानते हैं कि भारत के पास नवंबर 2023 तक G20 की अध्यक्षता की जिम्मेदारी है. इन दो दिनों में आप सभी ने बहुत सारे सुझाव दिए और प्रस्ताव रखे. हमारा कर्तव्य है कि जो सुझाव हमें मिले हैं उनकी एक बार फिर समीक्षा की जाए ताकि उनकी प्रगति को गति दी जा सके.

मेरा प्रस्ताव है कि नवंबर के अंत में हम जी 20 का एक वर्चुअल सत्र आयोजित करें. हम उस वर्चुअल सत्र में इस शिखर सम्मेलन में तय किए गए विषयों की समीक्षा कर सकते हैं. मुझे आशा है कि आप सभी वर्चुअल सत्र में जुड़ेंगे. इसी के साथ मैं जी20 सत्र के समापन की घोषणा करता हूं.

G20 Summit 2023 Day 2 Live Updates: असमानता दूर करने की जरूरत- ब्राजील के राष्ट्रपति

ब्राजील के राष्ट्रपति लूला डा सिल्वा ने जी20 की अध्यक्षता ग्रहण करने के बाद उन्होंने कहा कि हम एक ऐसी दुनिया में रह रहे हैं जहां धन अधिक केंद्रित है, जहां लाखों मनुष्य अभी भी भूखे रहते हैं, जहां सतत विकास को हमेशा खतरा रहता है, जहां सरकारी संस्थान अभी भी पिछली शताब्दी के मध्य की वास्तविकता को प्रतिबिंबित करते हैं. हम इन सभी समस्याओं का सामना तभी कर पाएंगे जब हम असमानता के मुद्दे पर ध्यान देंगे जैसे- आय की असमानता, स्वास्थ्य देखभाल, शिक्षा, भोजन, लिंग और नस्ल.

"जब हम महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देने के लिए गए उस समय मैं बहुत भावुक हो ऊठा था. मेरे राजनीतिक जीवन में महात्मा गांधी का बहुत महत्व है क्योंकि अहिंसा का मैंने कई दशकों तक अनुसरण किया है, जब मैं श्रमिक आंदोलन के लिए लड़ा था. यही कारण है कि जब मैंने महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की तो मैं भावुक हो उटा था."

G20 Summit 2023 Day 2 Live Updates: यह शिखर सम्मेलन एक मील का पत्थर- रूसी विदेश मंत्री

रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने कहा, अभी बहुत दूर जाना है लेकिन यह शिखर सम्मेलन एक मील का पत्थर रहा. मैं भारत की सक्रिय भूमिका का भी उल्लेख करना चाहूंगा जिसने इतिहास में पहली बार वैश्विक दक्षिण से जी20 देशों को वास्तव में एकजुट किया है. हमारे ब्रिक्स साझेदार-ब्राजील, भारत, चीन, दक्षिण अफ्रीका विशेष रूप से सक्रिय रहे हैं और वैश्विक दक्षिण देशों द्वारा अपने वैध हितों को बनाए रखने और उनकी रक्षा करने के लिए उठाए गए इन समेकित पदों के लिए धन्यवाद."

G20 Summit 2023 Day 2 Live Updates: अफ्रीकन यूनियन को G20 में शामिल करना अच्छा कदम- अजय बांगा

विश्व बैंक के अध्यक्ष अजय बंगा ने कहा कि यह बहुत अच्छा है कि अफ्रीकन महाद्वीप में रहने वाले 1 बिलियन लोगों को G20 देशों ने अपने साथ शामिल किया है. भारत की तरह वे सब लोग भी युवा हैं और उनकी महत्वाकांक्षा उनके भविष्य के लिए जरूरी हैं. मेरे ख्याल से यह बहुत अच्छा कदम है... भारत ने ना केवल इसको लेकर आवाज उठाई बल्कि अन्य देशों ने भारत का समर्थन भी किया जिसके लिए भारत को बधाई दी जानी चाहिए.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 10 Sep 2023,08:22 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT